जयपुर : सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड में बड़ी अपडेट
जयपुर : सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड में बड़ी अपडेट
आरोपियों का हत्या के बाद रूटमैप,पुलिस से छिपने के लिए पहुंच गए मनाली,दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच सूत्रों के मुताबिक- सुखदेव सिंह की हत्या करने के बाद आरोपी सबसे पहले ट्रेन से हिसार गए - हिसार पहुंचकर बस से मनाली के लिए निकल गए, उधम के साथ- मनाली से मंडी और फिर चंडीगढ़ आ गए , होटल में रुके - चंडीगढ़ में होटल से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया, शूटर्स ने हत्या करने के बाद हथियारों को छुपा दिया था , ताकि भागते समय ट्रेन या बस में चेकिंग के समय न पकड़े जा सके - आरोपी, पुलिस को उस जगह पर ले जाकर हथियार भी मुहैया करवा सकते हैं,आरोपी शूटर्स फरारी के दौरान मोबाइल का इस्तेमाल कर रहे थे, पुलिस आरोपियों तक टेक्निकल सर्विलांस के जरिए पहुंची,जब पुलिस आरोपियों के पास पहुंची तो तीनों साथ थे,जिसके बाद इनको गिरफ्तार किया