जिला टॉप-10 व 25000 रूपये का वान्छित शराब तस्कर गिरफतार  

जिला टॉप-10 व 25000 रूपये का वान्छित शराब तस्कर गिरफतार 

जोधपुर: जिला पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण धर्मेन्द्रसिंह ने बताया कि जिला जोधपुर ग्रामीण की एण्टी गैंगस्टर टास्क फोर्स द्वारा प्रभावी कार्यवाही करते हुये जिले के टॉप-10 वान्छित 25000 रूपये का ईनामी शराब तस्कर प्रकाश जाणी पुत्र मोहनराम जाणी विश्नोई निवासी जाणीयों की ढ़ाणी चितलवाना जिला सांचौर को दस्तयाब कर गिरफतार करने में सफलता प्राप्त की। 

दिनांक 07 जुलाई 2023 को जिला जोधपुर ग्रामीण के पुलिस थाना बालेसर में पुलिस टीम द्वारा भारतमाला पर एक ट्रक मय दो अभियुक्त 1. लक्ष्मणराम विश्नोई 2. सुरजाराम विश्नोई निवासी लाम्बा थाना बिलाड़ा को दस्तयाब कर उनके कब्जे से 502 कार्टून अग्रेजी शराब बरामद कर पुलिस थाना बालेसर में मुकदमा नम्बर 163/07.07.2023 धारा 19/54, 54ए आब.अधिनियम में दर्ज कर अनुसंधान थानाधिकारी बालेसर सवाईसिंह द्वारा प्रारम्भ किया गया था। जिसमें मुख्य मुलजिम प्रकाश विश्नोई की गिरफतारी शेष थी।

पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण ने बताया श्रीमान् दिनेश एम.एन. अति.महानिदेशक (अपराध) पुलिस मुख्यालय व श्रीमान् जयनारायण शेर महानिरीक्षक रेंज द्वारा गैंगस्टरों व वान्छित किंगपिन इनामी अपराधियों मुख्यतः मादक पदार्थ तस्करो के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही के निर्देश पर जिला जोधपुर ग्रामीण की एण्टी गैंगस्टर टास्क फोर्स को इन अवैध मादक पदार्थ तस्करी की रोकथाम व तस्करों-वान्छित अपराधियों की धड़पकड़ के निर्देश दिये गये। इस पर श्री सेठाराम कानि. द्वारा किंगपिन जिले के टॉप-10 वान्छित 25000 रूपये का ईनामी शराब तस्कर प्रकाश जाणी के बारें में आसूचना तैयार कर अमानाराम सउनि. मय जिला जोधपुर ग्रामीण की एण्टी गैंगस्टर टास्क फोर्स द्वारा वान्छित इनामी अपराधी की आसूचना के आधार पर पुलिस थाना सांचौर क्षेत्र में पहुॅच कर शराब तस्कर प्रकाश जाणी के ठिकानों पर निगरानी की जाकर घेराबंदी की गयी। वृताधिकारी सांचौर श्री मांगीलाल व थानाधिकारी संाचौर के सहयोग से जिला जोधपुर ग्रामीण की एण्टी गैंगस्टर टास्क फोर्स द्वारा जिले के टॉप-10 वान्छित 25000 रूपये का ईनामी शराब तस्कर प्रकाश जांणी पुत्र मोहनराम जाणी विश्नोई निवासी जांणीयों की ढ़ाणी चितलवाना जिला सांचौर को दस्तयाब करने में सफलता प्राप्त की। वान्छित इनामी अपराधी प्रकाश जाणी की दस्तयाबी के पश्चात् पुलिस थाना बालेसर लाकर शराब तस्करी व शराब के अपराधियों के बारें में पूछताछ की जा रही है। गिरफतार अपराधी द्वारा अवैध शराब के तस्करी हरियाणा - पंजाब से गुजरात के रूट पर की जा रही थी जिसमें कई वाहनों का प्रयोग लिया जा रहा था। इस सम्बन्ध में विस्तृत पूछताछ जारी है।

बाईट :- ग्रामीण एसपी धर्मेंद्र यादव