झालावाड़: SP ने किया अंतर्राज्यीय चेकपोस्ट का दौरा

झालावाड़: SP ने किया अंतर्राज्यीय चेकपोस्ट का दौरा

जाब्ते को दिए जिले में आने वाहनों की गहन जांच के निर्देशपड़ोसी राज्य एमपी से झालावाड़ जिले में प्रवेश करने वाले वाहनों पर कड़ी निगरानी रखकर जांच की जाएगी। इसको लेकर सोमवार को एसपी ऋचा तोमर ने दौरा कर मौजूद जाब्ते को निर्देश दिए।

जिला झालावाड़ की एमपी सीमा पर स्थित अंतर्राज्यीय चैक पोस्ट छत्रपुरा और सांकरिया, इनके समीपवर्ती एमपी राज्य की चेक पोस्ट ओसारा और डोडर का निरीक्षण किया गया। चेकपोस्टों पर तैनात पुलिस अधिकारियों/कार्मिकों से एसपी ने कहा कि आपसी तालमेल और समन्वय बनाकर सघन चैकिंग और संदिग्ध गतिविधियों पर निगरानी करे अगर कोई संदिग्ध नजर आए तो बारीकी से जांच होनी चाहिए।

गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव होने के कारण जिले भर में अवैध गतिविधियों पर नजर रखने के लिए पड़ोसी राज्य एमपी और शहर की सीमाओं पर भी पुलिस की ओर से नाकाबंदी की जा रही है। हाल ही में पुलिस की ओर से की गई नाकेबंदी में जिले भर के थाना स्तर पर पुलिस ने अवैध शराब और नगदी राशि बरामद की है।