क्वीन ऑफ इंडिया 2025 सीजन 4 की टॉप 30 फाइनलिस्ट अनाउंसमेंट के साथ हुई सैश सेरेमनी।

क्वीन ऑफ इंडिया 2025 सीजन 4 की टॉप 30 फाइनलिस्ट अनाउंसमेंट के साथ हुई सैश सेरेमनी।

राजधानी जयपुर में रविवार को कल्याण एंड सस प्रोडक्शन हाउस की ओर से आयोजित किए जा रहे नेशनल लेवल ब्यूटी पेजेंट क्वीन ऑफ इंडिया 2025 सीजन 4 की फाइनलिस्ट मॉडल्स की सैश सेरेमनी अजमेर रोड स्थित डीसुरा क्लब एंड लाउंज में की गई। इस एक्टिविटी की शुरुआत टॉप 30 फाइनलिस्ट मॉडल्स की घोषणा के साथ हुई। 

नेशनल डायरेक्टर मोनू वर्मा और शो ऑर्गेनाइजर युवराज सिंह ने बताया कि इस पेजेंट के लिए पूरे देशभर से मिस व मिसेज कैटेगरी की 800 से अधिक पार्टिसिपेंट्स ने रजिस्ट्रेशन किया था, जिसमें अलग अलग चरणों से होते हुए 30 मॉडल्स ने ग्रैंड फिनाले के लिए अपनी जगह पक्की की। आने वाले दिनों में सभी फाइनलिस्ट के लिए पांच दिनों की ग्रूमिंग क्लासेज और टैलेंट राउंड का आयोजन किया जाएगा। इस पेजेंट का ग्रैंड फिनाले 18 दिसंबर को जेएलएन रोड स्थित होटल क्लार्क्स आमेर में किया जाएगा, जिसमें अलग अलग फैशन सीक्वेंस में डिजाइनर ड्रेसेज में रैंप वॉक कर टॉप फाइनलिस्ट मॉडल्स अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करती हुई नजर आएंगी। फिनाले के लिए सलेक्ट हुईं टॉप 30 फाइनलिस्ट मॉडल्स को इंडस्ट्री एक्सपर्ट्स द्वारा सात दिन की ग्रूमिंग दी जाएगी, जिसमें ग्रूमिंग, वॉकिंग, कम्युनिकेशन, स्टाइलिंग इत्यादि की ट्रेनिंग दी जाएगी। 

इस सैश सेरेमनी के दौरान पूर्व विनर्स के तौर पर दिव्यांशा, पलक मिश्रा, योगिता सांखला, ऊर्जा पटेल उपस्थित रहे।