अनंता मिस एंड मिसेज इंडिया ग्लैम सीजन 7 की सेमी फाइनलिस्ट के लिए 15 दिवसीय मेगा ग्रूमिंग वर्कशॉप का आयोजन आज से।

अनंता मिस एंड मिसेज इंडिया ग्लैम सीजन 7 की सेमी फाइनलिस्ट के लिए 15 दिवसीय मेगा ग्रूमिंग वर्कशॉप का आयोजन आज से।

राजधानी जयपुर में बुधवार को वैशाली नगर स्थित अडोर क्लब एंड लाउंज में रवि सूर्या ग्रुप और अनंता रिजॉर्ट जयपुर की ओर से एवं फर्स्ट इंडिया न्यूज व भारत 24 और पॉवर्ड बाय एसकेजे ज्वेलर्स व मंदाकिनी साड़ीज के सहयोग से नव वर्ष नव उमंग के स्लोगन के साथ आयोजित किए जा रहे नेशनल लेवल ब्यूटी पेजेंट अनंता मिस एंड मिसेज इंडिया ग्लैम सीजन 7 की टॉप 121 सेमी फाइनलिस्ट मॉडल्स के लिए 15 दिवसीय मेगा ग्रूमिंग वर्कशॉप सेशन का आज से शुभारंभ किया गया। 

कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन से की गई, जिस दौरान अतिथियों के तौर पर एसकेजे ज्वेलर्स से संजय जोशी, मंदाकिनी साड़ी से प्रशांत पोद्दार, अडॉर क्लब एंड लाउंज से रोशन गुर्जर, प्रॉपर्टी ऑनर डॉ राघव, पेजेंट कोच एवं इमेज कंसल्टेंट डॉ रश्मि राठौड़, मिस इंडिया ग्लैम 2024 विनर सौम्या गुप्ता, मिस इंडिया ग्लैम राजस्थान 2025 शीतल विश्वकर्मा, मिस इंडिया ग्लैम फिटनेस फाइनटिक 2025 रिंकू चौधरी, ऑफिशियल कोरियोग्राफर राहुल शर्मा और रवि स्वामी उपस्थित रहे। 

आयोजक पवन टांक और शो डायरेक्टर कीर्ति टांक ने बताया कि यह इस पेजेंट का सातवां सीजन है। जयपुर सहित अन्य शहरों में ऑडिशन के बाद टॉप सेमी फाइनलिस्ट मॉडल्स के लिए आज बुधवार से 15 दिवसीय मेगा ग्रूमिंग वर्कशॉप का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें इंडस्ट्री एक्सपर्ट्स के द्वारा फाइनलिस्ट को ट्रेन एवं ग्रूम किया जाएगा। इस दौरान सभी फाइनलिस्ट को पर्सनेलिटी, कम्युनिकेशन, वॉक, पॉश्चर, डिक्शन, कॉन्फिडेंस इत्यादि के बारे में विस्तृत जानकारी और ट्रेनिंग दी जाएगी एवं इसके बाद परफॉरमेंस के आधार पर 121 सेमी फाइनलिस्ट में से 40 मॉडल्स का चयन फाइनलिस्ट के रूप में किया जाएगा। 

गौरतलब है कि इस पेजेंट के लिए अभी भी होनहार प्रतिभागियों के लिए वाइल्ड कार्ड एंट्री ओपन है। मिस एंड मिसेज इंडिया ग्लैम सीजन 7 का ग्रैंड फिनाले भव्य रूप में 11 जनवरी को पिंक सिटी जयपुर में ही अनंता रिजॉर्ट एंड स्पा में आयोजित किया जाएगा। जिसमें विजेताओं को 3 कार, 5 स्कूटी एवं ढेरों पुरस्कार दिए जाएँगे।