टिया को मिला जयपुर में सम्मान
टिया को मिला जयपुर में सम्मान
*निंबाहेड़ा नगर की टिया पाराशर ने आईजीबीए द्वारा आयोजित कार्यक्रम में भाग लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुवे विशेष स्थान प्राप्त किया है।
टिया को अपने शानदार प्रदर्शन करने पर बॉलीवुड की सिने तारीका माधुरी दीक्षित ने अवार्ड देकर सम्मानित किया.,,,
टिया की इस उपलब्धि हासिल करने पर नगर आगमन पर परिवारजन व मित्रगणों द्वारा स्वागत किया गया।