गुंजन शेखावत बनीं मिस क्वीन ऑफ इंडिया 2025, आरती अग्रवाल ने जीता मिसेज क्वीन ऑफ इंडिया 2025 का विनिंग टाइटल।

गुंजन शेखावत बनीं मिस क्वीन ऑफ इंडिया 2025, आरती अग्रवाल ने जीता मिसेज क्वीन ऑफ इंडिया 2025 का विनिंग टाइटल।

जयपुर : राजधानी जयपुर में गुरुवार को फैशन, ग्लैमर और टैलेंट का शानदार संगम देखने को मिला, जब जेएलएन मार्ग स्थित होटल क्लार्क्स आमेर में नेशनल लेवल ब्यूटी पेजेंट ‘क्वीन ऑफ इंडिया 2025 सीजन 4’ के ग्रैंड फिनाले का भव्य आयोजन किया गया। इस प्रतिष्ठित पेजेंट का आयोजन कल्याण एंड संस् प्रोडक्शन द्वारा अजूर वेलनेस स्पा के सहयोग से किया गया, जिसमें देशभर से चयनित टॉप 30 फाइनलिस्ट मॉडल्स ने अपनी प्रतिभा और आत्मविश्वास का शानदार प्रदर्शन किया। इस ग्रैंड फिनाले में बॉलीवुड एक्ट्रेस जरीन खान बतौर सेलिब्रिटी जज मौजूद रहीं। उन्होंने फाइनलिस्ट मॉडल्स की पर्सनैलिटी, रैंप वॉक, एक्सप्रेशन और ओवरऑल प्रेज़ेंस के आधार पर उनके टैलेंट को परखा। वहीं कार्यक्रम में वीआईपी चीफ गेस्ट के रूप में तजेंद्र सिंह राजावत की विशेष उपस्थिति रही।

पेजेंट के नेशनल डायरेक्टर मोनू वर्मा एवं शो ऑर्गेनाइजर युवराज सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि जयपुर सहित देश के विभिन्न राज्यों में आयोजित ऑडिशन राउंड्स में करीब 500 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था, जिनमें से कठिन चयन प्रक्रिया के बाद 30 टॉप मॉडल्स को ग्रैंड फिनाले के लिए चुना गया। फिनाले से पहले सभी चयनित मॉडल्स के लिए प्रोफेशनल ग्रूमिंग सेशंस, टैलेंट राउंड, पोर्टफोलियो शूट और पर्सनैलिटी डेवलपमेंट एक्टिविटीज आयोजित की गईं, ताकि उन्हें इंडस्ट्री-रेडी बनाया जा सके।

ग्रैंड फिनाले के दौरान टॉप 30 फाइनलिस्ट ने तीन अलग-अलग फैशन सीक्वेंस में रैंप पर जलवा बिखेरा। इस अवसर पर फैशन डिजाइनर श्रेया शर्मा और पलक मिश्रा के एक्सक्लूसिव डिजाइनर कलेक्शन को मॉडल्स ने बेहद आत्मविश्वास और ग्रेस के साथ प्रस्तुत किया, जिसे दर्शकों और जजों से खूब सराहना मिली।

उन्होंने आगे बताया कि पेजेंट की विजेता को दुबई विजिट के साथ-साथ कई आकर्षक उपहार और इंडस्ट्री से जुड़े सुनहरे अवसर प्रदान किए जाएंगे। यह मंच उभरती प्रतिभाओं को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने के साथ-साथ फैशन और एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में आगे बढ़ने का मजबूत प्लेटफॉर्म साबित हो रहा है। 

पेजेंट में मिस कैटेगरी में गुंजन शेखावत विनर, ऊषा सुखवानी फर्स्ट रनरअप, बरखा हाडा सेकेंड रनरअप रहीं। वहीं मिसेज कैटेगरी में आरती अग्रवाल विनर, आरती राउत फर्स्ट रनरअप और अंकिता भारद्वाज को सेकेंड रनरअप चुना गया।