धौलपुर : जिला निर्वाचन अधिकारी तथा जिला पुलिस अधीक्षक ने किया डाक मत पत्र से मतदान  

धौलपुर : जिला निर्वाचन अधिकारी तथा जिला पुलिस अधीक्षक ने किया डाक मत पत्र से मतदान  
धौलपुर : जिला निर्वाचन अधिकारी तथा जिला पुलिस अधीक्षक ने किया डाक मत पत्र से मतदान  

निर्वाचन दायित्वों के निर्वहन के साथ साथ लोकतंत्र को मजबूत करने में निभाई भूमिका

धौलपुर : जिला निर्वाचन अधिकारी तथा जिला पुलिस अधीक्षक ने किया डाक मत पत्र से मतदान 

सशक्त लोकतंत्र के निर्माण में प्रत्येक मत का महत्व होता है। इसी को दृष्टिगत रखते हुए निर्वाचन आयोग द्वारा मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए अपने निवास से इतर स्थान पर रहने वाले कार्मिको के लिए डाक मत पत्र की व्यवस्था की है। जिले में डाक मत पत्र द्वारा मतदान हेतु जगह जगह सुविधा केंद्र बनाए गए है। इसी क्रम में शनिवार को जिला निर्वाचन अधिकारी अनिल कुमार अग्रवाल तथा जिला पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार ने महाराणा विद्यालय स्थित सुविधा केंद्र पर पहुंच कर डाक मत पत्र के माध्यम से वोट डाल कर कर्मभूमि पर निर्वाचन दायित्वों के निर्वहन के साथ साथ लोकतंत्र को मजबूत करने में अपनी महती भूमिका निभाई। गौरतलब है की जिला निर्वाचन अधिकारी जयपुर जिले में मतदाता के रूप में पंजीकृत है तथा जिला पुलिस अधीक्षक झुंझुनूं जिले में मतदाता के रूप में पंजीकृत है । वोट डालने के पश्चात जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि लोकतंत्र में एक एक वोट की कीमत है। निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार स्वीप गतिविधियां चलाकर मतदाताओं जागरूक किया जा रहा है। जिले में निर्वाचन कार्य तथा अत्यवशायक सेवाओं में कार्यरत , विभिन्न प्रकोष्टो के कार्यरत कार्मिको तथा जिले में कार्यरत अन्य जिलों के कार्मिकों के डाक मत पत्र द्वारा मतदान के लिए गत 14 नवंबर से सुविधा केंद्र बनाए गए है। उन्होंने आमजन से भी अपील करते हुए कहा कि मजबूत लोकतंत्र के निर्माण में मतदान कर अपनी भूमिका निभाए। इस दौरान जिला पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार ने भी आम मतदाताओं से अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की।