कैबिनेट मंत्री डॉ मीना को पत्रकारों ने सोपा ज्ञापन  

कैबिनेट मंत्री डॉ मीना को पत्रकारों ने सोपा ज्ञापन  

बाड़ी, धौलपुर  – इंडियन फेडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट भारतीय पत्रकार सेवा संस्थान के जिला अध्यक्ष गोपेश राज पचौरी के नेतृत्व में आज राजस्थान सरकार के कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा को पत्रकारों की समस्याओं को लेकर 12 सूत्री मांग पत्र ज्ञापन सोपा गया/ ज्ञापन में पत्रकारों से संबंधित 12 सूत्री मांग पत्र में प्रमुख रूप से प्रदेश में पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने की मांग की गई है /बाडी कस्बा के बिजौली में महिला समूह के कार्यक्रम में पहुंचे कृषि मंत्री डॉ किरोडी लाल मीणा को ज्ञापन देने वालों में जिला अध्यक्ष गोपेश राज पचौरी के साथ बाड़ी ब्लॉक अध्यक्ष प्रमोद मुदगल, उपाध्यक्ष पूर्व वाइस चेयरमैन राजू शर्मा, महासचिव मालिक इमरान, जिला सचिव जय सिंह गुर्जर एवं जिला उपाध्यक्ष आकाश पचोरी शामिल रहे/ मंत्री डॉ मीना ने प्रदेश सरकार में पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने को लेकर मुख्यमंत्री से चर्चा कर कैबिनेट में प्रस्ताव रखने का आश्वासन दिया है।