मकराना प्राइवेट स्कूल्स सोसायटी की नई कार्यकारिणी की प्रथम बैठक हुई सम्पन्न

मकराना प्राइवेट स्कूल्स सोसायटी की नई कार्यकारिणी की प्रथम बैठक हुई सम्पन्न

मकराना प्राइवेट स्कूल्स सोसायटी की नई कार्यकारिणी की प्रथम बैठक बुधवार, 24/01/24 को सनराइज पब्लिक स्कूल, मकराना में सोसायटी अध्यक्ष ए. क्यू. कुरैशी की अध्यक्षता में आयोजित हुई। मीटिंग का मुख्य उद्देश्य नई कार्यकारिणी के शपथ ग्रहण के सम्बन्ध में चर्चा करना था। सर्वसहमति से निर्णय लिया गया कि अधिकाधिक विद्यालयों को सोसायटी से जोड़ कर 7 फरवरी 2024 (बुधवार) को शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया जाए।

मकराना प्राइवेट स्कूल्स सोसायटी की नई कार्यकारिणी निम्नवत है

1. अध्यक्ष :- ए. क्यू. कुरैशी

2. सचिव :- श्री बाबूलाल बिश्नोई

3. उपाध्यक्ष :- श्री जगदीश सिंह मिंडकिया

4. उपाध्यक्ष:- श्री भंवरलाल खिलेरी

5. सह-सचिव :- श्री मोहम्मद सलाम

6. कोषाध्यक्ष :- श्री सईद सिसोदिया

*संरक्षकगण*

7. श्री महेन्द्र विक्रम सिंह

8. श्री अब्दुल कय्यूम रंगरेज

9. श्री दिलीप सिंह चौहान

10. श्री अब्दुल रहमान रांदड़

11. श्री बिरमाराम किरडोलिया

नोट :-  सोसायटी के विस्तार अनुसार प्रबन्ध कार्यकारिणी का विस्तार भी सम्भव हे!