भरतपुर : संभाग के हर जिले में खुलेंगे भाजपा के मीडिया सेंटर : प्रिंस भटनागर
भरतपुर : संभाग के हर जिले में खुलेंगे भाजपा के मीडिया सेंटर : प्रिंस भटनागर
भरतपुर संभाग का भाजपा मीडिया सेंटर का का उद्घाटन राष्ट्रीय प्रवक्ता आरपी सिंह द्वारा किया गया, संभाग समन्वयक प्रिंस भटनागर ने बताया कि इसी तरह भरतपुर संभाग के हर जिले में एक - एक मीडिया सेंटर भाजपा की ओर से खोला जाएगा जो दिन प्रतिदिन चुनावी घटनाक्रम पर निगरानी रखेगा जिसको राष्ट्रीय एवं प्रदेश स्तर के प्रवक्ता समय-समय पर उपलब्ध रहेंगे, प्रदेश प्रवक्ता शैलेंद्र सिंह गुर्जर ने बताया कि भरतपुर संभाग में करौली, सवाई माधोपुर, धौलपुर और भरतपुर जिला आता हैं अगला मीडिया सेंटर धौलपुर जिले में शीघ्र खुलेगा जो कि धौलपुर जिले की चारों विधानसभाओं धौलपुर, बाड़ी, बसेड़ी एवं राजाखेड़ा पर निगरानी रखेगा, भरतपुर संभाग के सह प्रभारी एवं धौलपुर जिला मीडिया प्रभारी मुकेश सक्सेना ने बताया कि धौलपुर जिले की चारों विधानसभाओं में मीडिया प्रभारी एवं सह प्रभारी नियुक्त हो चुके हैं जो दिन प्रतिदिन अपनी सूचनाओं प्रदेश कार्यालय तक पहुंचा रहे हैं शीघ्र धौलपुर में भाजपा का मीडिया सेंटर खुलेगा जिसके लिए स्थान चिन्हित कर लिया गया है जो कि प्रदेश के दिशा निर्देश अनुसार चलेगाl