धौलपुर : युवाओं को यातायात नियमों के प्रति करें सजग- श्रीनिधि बी.टी
धौलपुर : युवाओं को यातायात नियमों के प्रति करें सजग - श्रीनिधि बी.टी सड़क सुरक्षा माह का शुभारंभ 14 फरवरी तक चलेगा
सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के आदेश की अनुपालन में जिला परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग धौलपुर द्वारा सड़क सुरक्षा माह का शुभारंभ जिला कलेक्टर श्रीनिधि बी टी के माध्यम से पोस्टर विमोचन कराकर की गई ।
इस अवसर पर जिला कलेक्टर ने कहा कि सड़क सुरक्षा माह के दौरान युवाओं को यातायात नियमों के प्रति सजा करने का काम करें उन्होंने कहा कि यातायात नियम स्वयं की सुरक्षा के लिए होते हैं । हमें कढ़ाई के साथ नियमों की पालना करनी चाहिए।
जिला परिवहन अधिकारी विजय कुमार मीणा में बताया कि इस वर्ष सड़क सुरक्षा को लेकर एक माह तक कार्यक्रमों का आयोजन कराया जाएगा । यह माह 14 फरवरी तक चलेगा जिसमें सभी वर्गों को ध्यान में रखकर कार्यक्रम कराए जाएंगे सड़क सुरक्षा माह के दौरान युवाओं पर विशेष कर फोकस रहेगा।
इस अवसर पर परिवहन निरीक्षक धर्मपाल सिंह ने कहा कि 15 जनवरी से 14 फरवरी तक चलने वाले सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत हमारे द्वारा विद्यालय स्तर पर विद्यार्थियों के बीच सेमिनार के माध्यम से समझाइए का आयोजन किया जाएगा, नुक्कड़ नाटक, रिफ्लेक्टर अभियान, प्रदूषण जांच, बाल वाहिनियों की सघन जांच अभियान, निबंध प्रतियोगिता, चित्रकला, स्लोगन तथा वाद विवाद जैसे विशेष कार्यक्रम के माध्यम से युवाओं को सड़क सुरक्षा अभियान से जोड़ा जाएगा ।
इस अवसर पर जिला कलेक्टर द्वारा राजस्थान सरकार द्वारा जारी किए गए होडिंग के प्रतीक का विमोचन किया गया। कार्यक्रम में देवेंद्र शर्मा सहित अन्य उपस्थित थे ।