रजक समाज ने संत गाडगे महाराज की 148 वीं जयंती धूमधाम से मनाई
रजक समाज ने संत गाडगे महाराज की 148 वीं जयंती धूमधाम से मनाई
धौलपुर : स्वच्छता के जनक एवं समाज सुधारक संत गाडगे महाराज की जयंती जीतू रजक के निवास पर धूमधाम से मनाई गई ।कार्यक्रम में सर्वप्रथम संत गाडगे महाराज जी के चित्र पर माल्यार्पण कर एवम दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया
कार्यक्रम में बदन सिंह ने स्वच्छता के जनक सन्त गाडगे के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनके द्वारा शिक्षा एवम स्वच्छता के लिए किए गए योगदान के बारे बताया। मुन्ना लाल ने समाज बंधुओं से समाज को शिक्षित करने पर जोर दिया गया और कहा गया कि समाज का हर व्यक्ति शिक्षित होना चाहिए। शिक्षा ही विकास का द्वार है। अजय बिलोनिया ने कहा कि संत गाडगे का जीवन और कार्य पूरे भारत के लिए प्रेरणा का स्रोत है। आज बाबा संत गाडगे का शरीर हमारे बीच में नहीं है, लेकिन उनकी शिक्षाएं आज भी प्रासंगिक हैं, जिससे हमें प्रेरणा लेने की जरूरत है।जीतू दिवाकर ने कहा कि संत गाडगे स्वच्छता के जनक एवं समाज सुधारक थे। उन्होंने अथक परिश्रम कर मानव समाज को जीने की दिशा सिखाई। वे हमेशा लोगों को यही उपदेश देते थे कि सभी मानव एक समान हैं, इसलिए एक दूसरे के साथ भाईचारे एवं प्रेम का व्यवहार करो। मंच का संचालन जीतू दिवाकर ने किया।इस अवसर पर बदन सिंह, राम विलास , रामभरोसी , राजेश दिवाकर , संतोष दिवाकर,रिंकू , नीरज , अजय कुमार, भोलू रजक , सुमित , पप्पू, विशंवर , मुन्नालाल दिवाकर , प्रदीप धारिया ,अजय बिलोनिया, आदि रजक समाज के भाई बंधु उपस्थित रहे