झारखंड: पीएम मोदी की सुरक्षा में भारी चूक, गाड़ी के सामने आई महिला,मची अफरातफरी
झारखंड: पीएम मोदी की सुरक्षा में भारी चूक, गाड़ी के सामने आई महिला,मची अफरातफरी
रांची : झारखंड की राजधानी रांची में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में बड़ी चूक हुई। 15 नवंबर की सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिरसा संग्रहालय जा रहे थे। रेडियम रोड के पास अचानक महिला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गाड़ी के आगे आ गयी। प्रधानमंत्री की सुरक्षा में यह बड़ी चूक मानी जा रही है। काफिला रोकने का पूरा वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। वीडियो रेडियम रोड का बताया जा रहा है। रेडियम रोड स्थित गार्डेन फ्रेश दुकान ठीक सामने एक महिला पीएम की गाड़ी के सामने आई।
जब पीएम मोदी बुधवार की सुबह बिरसा मेमोरियल जा रहे थे, इसी दौरान एसएसपी आवास से आगे रेडियम रोड में पीएम मोदी के कार के आगे अचानक एक महिला आकर खड़ी हो गयी, जिसकी वजह से पीएम मोदी का काफिला कुछ देर के लिए बीच सड़क पर ही रूक गया। इस घटना के बाद
पर अफरा तफरी का माहौल कायम हो गया। हालांकि मौके पर मौजूद सुरक्षा कर्मियों ने उस महिला को हटाया, इसके बाद पीएम का काफिला आगे बढ़ा।