दौसा: जीवन का क्रूर सच 14 फरवरी को शादी, 20 फरवरी को दूल्हे और मां की एक साथ जली चिता, दुल्हन बेहोश , वजह एक मच्छर
दौसा: जीवन का क्रूर सच 14 फरवरी को शादी, 20 फरवरी को दूल्हे और मां की एक साथ जली चिता, दुल्हन बेहोश , वजह एक मच्छर
दौसा: एक मच्छर के कारण मां और बेटे की जान चली गई। दोनो की लाशें सड़क पर पड़ी थी और कुछ लोग इस हादसे का लाइव कर रहे थे। बाद में किसी ने पुलिस को सूचना दी तो पुलिस मौके पर पहुंची। दोनो शवों को मुर्दाघर में रखवाया गया और उसके बाद देर शाम मां और बेटे का एक साथ अंतिम संस्कार किया गया। घटना दौसा जिले की है। हादसा सदर थाना इलाके में हुआ। पुलिस ने बताया कि इलाके से होकर गुजरने वाले कोथून - मनोहरपुरा हाइवे पर आंख में अचानक मच्छर आ जाने के कारण बाइक चालक बेकाबू हो गया। बाइक डिवाइडर से टकराई और मां एवं बेटे की जान चली गई।
पुलिस ने बताया कि ढोलावास निवासी किशन लाल योगी के बेटे नरेश और मां काली बाई की जान चली गई। 24 साल के नरेश की शादी अभी 14 फरवरी को ही हुई थी। परिवार में जश्न का माहौल था। शादी के बाद के रीत रिवाज पूरे कर जल्द ही दूल्हा और दुल्हन हनीमून जाने का प्लान कर रहे थे।इस दौरान कल दोपहर में नरेश अपनी मां काली देवी को लेकर सदर इलाके में रहने वाले अपने मामा के यहां शादी के बाद की रस्म को निभाने जा रहा था। मां के पास मिठाईयों से भरा हुआ बैग था।
बाइक की रफ्तार कुछ तेज थी। अचानक नरेश की आंखों में मोयला मच्छर चला गया। अचानक बाइक बेकाबू हो गई और डिवाईडर से टकराने के बाद बाइक काफी दूर तक घिसटती चली गई। मां और बेटे के सिर में चोट लगी। हादसा मामा के घर से सिर्फ तीन किलोमीटर पहले हुआ। नरेश की पत्नी इस हादसे के बाद से रो रोकर बेहाल है। गांव के लोगों ने कहा कि अभी तो दुल्हन के हाथों में मेंहदी का रंग भी नहीं गया था और नीयति ने पति को छीन लिया। मां और बेटे का एक साथ अंतिम संस्कार किया गया। शव यात्रा में पूरा गांव शामिल हुआ।