मरुधर एक्सप्रेस आज से निर्धारित मार्ग से होगी संचालित
मरुधर एक्सप्रेस आज से निर्धारित मार्ग से होगी संचालित
-आंशिक रद्द जोधपुर - भोपाल एक्सप्रेस शुक्रवार से जोधपुर से चलेगी-अन्य प्रभावित ट्रेनें भी दो दिनों में होगी बहाल - नावां सिटी - कुचामन सिटी स्टेशनों के मध्य रेल दोहरीकरण कार्य पूरा
जोधपुर,21 फरवरी। फुलेरा - डेगाना रेल मार्ग पर रेल दोहरीकरण कार्य के कारण प्रभावित रेल सेवाएं गुरुवार से बहाल होने लगेगी जिसके तहत जहां मरुधर एक्सप्रेस गुरुवार से अपने निर्धारित मार्ग से चलेगी वहीं जोधपुर - भोपाल ट्रेन शुक्रवार से पूर्ववत जोधपुर से चलना प्रारंभ हो जाएगी।
जोधपुर डीआरएम पंकज कुमार सिंह ने बताया कि जोधपुर मंडल के डेगाना-फुलेरा रेल खंड पर नावां सिटी-कुचामन सिटी रेलवे स्टेशनों के बीच रेल दोहरीकरण कार्य के तहत नॉन इंटरलॉकिंग कार्य पूरा होने के पश्चात जोधपुर-जयपुर रेल मार्ग पर प्रभावित रेल सेवाओं का संचालन बहाल किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण मारवाड़ जंक्शन के रास्ते परिवर्तित मार्ग से चलाई जा रही जोधपुर-वाराणसी सिटी मरुधर एक्सप्रेस गुरुवार से अपने निर्धारित मार्ग मेड़ता रोड-डेगाना-मकराना के रास्ते चलना प्रारंभ हो जाएगी।
उन्होंने बताया कि नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण जयपुर से जोधपुर के बीच 17 फेरे आंशिक रद्द की गई ट्रेन 14814,भोपाल-जोधपुर एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन बुधवार से जोधपुर तक बहाल हो गया है तथा बुधवार को भोपाल से चलने वाली ट्रेन गुरुवार से जोधपुर तक आने लगेगी। जबकि ट्रेन 14813,जोधपुर-भोपाल एक्सप्रेस शुक्रवार से पुनः जोधपुर से चलना प्रारंभ हो जाएगी।
इसी प्रकार परिवर्तित मार्ग से संचालित की जा रही 14661,बाड़मेर-जम्मूतवी शालीमार एक्सप्रेस 23 फरवरी ,14087,दिल्ली-जैसलमेर रूणिचा एक्सप्रेस दिल्ली से गुरुवार से तथा 14088,जैसलमेर-दिल्ली रूणिचा एक्सप्रेस शुक्रवार से अपने पूर्व निर्धारित मार्ग से चलना प्रारंभ हो जाएगी।इसी तरह ट्रेन 12467/12468,जैसलमेर-जयपुर-जैसलमेर लीलण एक्सप्रेस गुरुवार से अपने पूर्व निर्धारित मार्ग मेड़ता रोड-फुलेरा के रास्ते चलना शुरू हो जाएगी। इसके अलावा नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण प्रभावित सभी रेल सेवाएं एक - दो दिन में चरणबद्ध तरीके से बहाल होने लगेगी।