PM विश्वकर्मा योजना मे पात्र व्यक्तियों को करें लाभान्वितः-जिला कलेक्टर
PM विश्वकर्मा योजना मे पात्र व्यक्तियों को करें लाभान्वितः-जिला कलेक्टर
करौली – MSME विकास मंत्रालय भारत सरकार के जयपुर कार्यालय की ओर से जिला प्रशासन एवं जिला उद्योग केन्द्र के सहयोग से बुधवार को सूचना केन्द्र के टाउन हॉल मे पीएम विश्वकर्मा कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला मे जिला कलेक्टर नीलाभ सक्सेना ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए उपस्थित प्रतिभागियों को योजना के संबंध मे जानकारी देते हुए संबंधित विभागों को अधिकाधिक पात्र व्यक्तियों को लाभान्वित करने के निर्देश दिये।
जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक कमलेश कुमार मीना ने पीएम विश्वकर्मा योजना की जानकारी देते हुए अवगत कराया कि परम्परागत आर्टीजन एवं हस्तशिल्प के 18 ट्रेड जिसमें बढ़ई , नाव निर्माता , अस्त्रकार, लुहार, हैमर एवं टूलकिट निर्माता,ताला बनाने वाले, मूर्तिकार, सुनार, कुम्हार, मोची ,राजमिस्त्री,डलिया/चटाई/ झाड़ू बनाने वाले/जूट बुनकर, गुड़िया और खिलोने बनाने वाले, नाई, माला कार , धोबी,दर्जी, मछली पकड़ने का जाल बनाने वाले को पात्र माना गया है।उन्होने बताया कि योजना की पात्रता आवेदक की उम्र 18 वर्ष से अधिक हो, परिवार में सरकारी कर्मचारी है तो लाभ नहीं मिलेगा, राज्य सरकार व केन्द्र सरकार की पीएम स्वनिधि, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, पीएमईजीपी ब्याज अनुदान परक योजनाओं में लाभ नहीं लिया हो, एक परिवार से एक लाभार्थी हो सकेगा। आवश्यक दस्तावेज कॉमन सर्विस सेंटर पर आधार कार्ड, मोबाइल नम्बर, राशनकार्ड, बैंक पासबुक के साथ आवेदन करना है। लाभार्थी को दक्षता संवर्द्धन हेतु टूलकिट के लिये 15 हजार रू की राशि का ई वाउचर मिलेगा एवं डिजिटल आईडी कार्ड, पीएम विश्वकर्मा प्रमाण-पत्र मिलेगा। पांच दिनों की प्रथम ट्रेनिंग के पश्चात एक लाख का ऋण 18 माह अवधि का मिलेगा, इसे चुकता करने पर, दस से पन्द्रह दिन की एडवांस ट्रेनिंग के पश्चात 30 माह अवधि का दो लाख का ऋण बैंक माध्यम 5 प्रतिशतः ब्याज दर से मिल सकेगा इसके अलावा ट्रेनिंग दौरान 500 रूपये का स्थाईपेंड प्रतिदिन के हिसाब से मिलेगा। कार्यशाला में एमएसएमई विकास कार्यालय जयपुर के निदेशक वी.के शर्मा ने सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय भारत सरकार के पीएमईजीपी उद्यम रजिस्टेªशन सहित अन्य योजनाओं की भी विस्तार से जानकारी दी। पीएम विश्वकर्मा योजना की जिला स्तरीय कमेटी मे नेशनल स्टीयरिंग कमेटी एमएसएमई मत्रालय भारत सरकार की ओर से मनोनीत सदस्य बृजलाल डिकोलिया ने अपने संबोधन मे सभी सरपंच व ग्राम विकास अधिकारियों को अपनी अपनी ग्राम पंचायतों मे 18 टेªेड के पात्र लोगो को लाभान्वित कर उद्यमशीलता से जोडने व माननीय प्रधानमंत्री के विकसित भारत संकल्प के सपने का साकार करने का आह्वान किया।नेशनल स्टीयरिंग कमेटी के सदस्य धीरेन्द्र बैंसला भी कार्यशाला मे उपस्थित रहे। कॉमन सर्विस सेन्टर के विश्वेन्द्र बेनीवाल अपनी टीम सहित उपस्थित रहकर राजाहेडा, ढहरिया, मोंडे का पुरा, एकट इत्यादि ग्राम पंचायतों के ऑनबार्डिंग मे होेने मे आ रही समस्याओं के समाधान हेतु प्रयास कर तकनीकी सहायता सरपंचों को उपलब्ध कराई गई।
कार्यशाला में राजमिस्त्री टेªड मे प्रेमप्रकाश व शिवराम गोस्वामी, टेलिरिंग टेªड मे पिन्टू सैनी, लोहार टेªड अजुरूददीन लोहार को पीएम विश्वकर्मा का प्रमाणपत्र व डिजिटल आईडी कार्ड इस अवसर पर दिया गया। पीएम रोजगार सृजन कार्यक्रम मे सतीश चंद मित्तल को रीको औद्योगिक क्षेत्र हिण्डौन मे नूडल्स व पास्ता विनिर्माण उद्योग स्थापित करने हेतु 50 लाख रू का ऋण वितरण का पत्र जिला कलेक्टर, बृजलाल डिकोलिया सहित उपस्थित सदस्यों द्वारा दिया गया।अग्रणी जिला प्रबंधक प्रदीप श्रीवास्तव द्वारा बैंकिग योजनाओं व पीएम विश्वकर्मा मे देय परिलाभ के संबंध मे विस्तृत जानकारी दी। कार्यशाला मे लगभग 225 प्रतिभागियों जिनमे ग्राम पंचायतों के सरपंच, ग्राम विकास अधिकारी एवं पीएम कौशल एवं उद्यमिता केन्द्र के प्रशिक्षणार्थी उपस्थित रहे साथ ही टोडाभीम विकास अधिकारी हरबल मीना, आयुक्त नगर परिषद करौली करणी सिंह, हिण्डौन नगर परिषद आयुक्त प्रेमराज मीना, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सहायक निदेशक धर्मेन्द्र मीना, एमएसएमई जयपुर के सहायक निदेशक जीतेन्द्र मीना सहित इन टेªडों मे कार्यरत महिलाओं ने भी भाग लिया।