विभिन्न रेलसेवाओं के इलेक्ट्रिक ट्रेक्शन से संचालन से मार्ग के स्टेशनों पर संचालन समय में आंशिक परिवर्तन
विभिन्न रेलसेवाओं के इलेक्ट्रिक ट्रेक्शन से संचालन से मार्ग के स्टेशनों पर संचालन समय में आंशिक परिवर्तन
जोधपुर, 29 दिसम्बर। रेलवे द्वारा विभिन्न रेलसेवाओं के इलेक्ट्रिक ट्रेक्शन से संचालन से मार्ग के स्टेशनों पर संचालन समय में आंशिक परिवर्तन किया जा रहा है।
मंडल रेल प्रबंधक पंकज कुमार सिंह के अनुसार:-
1. गाडी संख्या 22915, बान्द्रा टर्मिनस-हिसार साप्ताहिक रेलसेवा का जो दिनांक 01.01.24 को बान्द्रा टर्मिनस से प्रस्थान करेगी के जोधपुर, मेडता रोड व डेगाना स्टेशनों पर संचालन समय में आंशिक परिवर्तन किया जा रहा है।
2. गाडी संख्या 22916, हिसार-बान्द्रा टर्मिनस साप्ताहिक रेलसेवा जो दिनांक 02.01.24 से हिसार से प्रस्थान करेगी, के डेगाना, मेडता रोड व जोधपुर स्टेशनों पर संचालन समय में आंशिक परिवर्तन किया जा रहा है।
3. गाडी संख्या 19027, बान्द्रा टर्मिनस-जम्मूतवी साप्ताहिक रेलसेवा जो दिनांक 30.12.23 से बान्द्रा टर्मिनस से प्रस्थान करेगी, के जोधपुर, गोटन, मेडता रोड व डेगाना स्टेशनों पर संचालन समय में आंशिक परिवर्तन किया जा रहा है।
4. गाडी संख्या 19028, जम्मूतवी- बान्द्रा टर्मिनस साप्ताहिक रेलसेवा जो दिनांक 01.01.24 से जम्मूतवी से प्रस्थान करेगी, के डेगाना, मेडता रोड, गोटन व जोधपुर स्टेशनों पर संचालन समय में आंशिक परिवर्तन किया जा रहा है।
5. गाडी संख्या 19224, जम्मूतवी-अहमदाबाद प्रतिदिन रेलसेवा जो दिनांक 31.12.23 से जम्मूतवी से प्रस्थान करेगी, के बीकानेर, नोखा, नागौर, मेडता रोड, पिपाड रोड, राई का बाग व जोधपुर स्टेशनों पर संचालन समय में आंशिक परिवर्तन किया जा रहा है।
6. गाडी संख्या 19223, अहमदाबाद- जम्मूतवी प्रतिदिन रेलसेवा जो दिनांक 31.12.23 से अहमदाबाद से प्रस्थान करेगी, के जोधपुर, पिपाड रोड, मेडता रोड, नागौर, नोखा व बीकानेर स्टेशनों पर संचालन समय में आंशिक परिवर्तन किया जा रहा है।