गांव गढ़ी, दुवाटी में लगाया गया एनीमिया जॉच शिविर
एलगांव गढ़ी, दुवाटी में लगाया गया एनीमिया जॉच शिविर
एनीमिया मुक्त भारत कार्यक्रम के तहत धौलपुर खंड, दुवाटी पंचायत के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, गढ़ी में एएनएम कल्पना जी, विद्यालय, ग्राम पंचायत और पीरामल फाउंडेशन के सदस्य सूरज (गांधी फेलो) के सहयोग द्वारा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में विद्यालय और आंगनबाड़ी केंद्र से कुल 110+ लाभार्थी जिसमें बच्चे,गर्भवती महिलाओं का हीमोग्लोबिन, वज़न, लंबाई आदि की जांच की गई। पीरामल फाउंडेशन नीति आयोग के आकांक्षी जिला कार्यक्रम के सूचकांकों पर एक सहयोगी संस्था के रूप में कार्य कर रही है। फ़ाउंडेशन से विजय जी, श्याम जी, विनय जी, संतोष जी ने भी शिविर में शिरकत की।
साथ ही शिविर में सरपंच राजेंद्र प्रसाद जी, ग्रामीण विकास अधिकारी कुलदीप जी, प्रिंसिपल देवेंद्र जी, अध्यापक नमिता जी, अनका जी, काडू जी व अन्य शिक्षक, साथिन रेखा जी, आशा सरला जी, कार्यकर्ता उर्मिला जी, सहायिका मीरा जी और अन्य समुदाय के लोग उपस्थित रहें।
इसके साथ ही जन साहस के सहयोग से विद्यार्थियों को बाल संरक्षण अभियान के तहत बाल दुर्व्यवहार एवम् उत्पीड़न, गुड टच बैड टच, तथा मासिक धर्म स्वच्छता पर संस्था की जिला प्रभारी राजेश्वरी जी, विश्वेन्द्र जी और रेणु शर्मा (करुणा फेलो) द्वारा जागरूक किया गया और शेख़ नाज़िर द्वारा बच्चों को बुनियादी शिक्षा अभियान के तहत रीड एलोंग एप के बारे में जानकारी दी गई।