जोधपुर : बेटी एक मुस्कान नई सोच संस्थान द्वारा सरकारी स्कूल में दिया गया स्मार्ट टीवी
जोधपुर : बेटी एक मुस्कान नई सोच संस्थान द्वारा सरकारी स्कूल में दिया गया स्मार्ट टीवी
जोधपुर बेटी एक मुस्कान नई सोच संस्थान की अध्य्क्ष स्नेहा भण्डारी द्वारा कबीर नगर स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय में आज एंड्रॉइड स्मार्ट 32 इंच की एलईडी टीवी भेट की गई स्कूल के प्रधानाध्यपक संतोष मेघवाल ओर अध्यापिका मधु पुरोहित द्वारा आग्रह करने पर संस्थान की अध्य्क्ष स्नेहा भण्डारी ने बच्चो के आने वाले कल को ध्यान में रखते हुये तुरन्त अपनी संस्थान के सदस्यों को साथ लेकर आज स्मार्ट टीवी भेंट की स्नेहा भण्डारी ने कहा कि मैं हर उन बेटियो के लिए खडी हु जो शिक्षा में रुचि रखती है लेकिन किसी बेटी की आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण शिक्षा अधूरी रह जाती है तो मेरी मेरी संस्थान द्वारा हमेशा उन बेटियों को उच्च स्तर की शिक्षा में मदद दी जाएगी और स्कूल में दाखिला भी कराया जाएगा हाल ही मै स्मार्ट टीवी के साथ स्नेहा भण्डारी द्वारा तीन बच्चियों को प्राइवेट स्कूल में एडमिशन करवाया और उनको यूनिफॉर्म नोटबुक ओर स्कूल बैग भी दिया गया तो किसी बेटी के पिता कैसंर पीड़ित है माँ बीमार है पर बेटी के पास पढ़ने के लिए नीट की तैयारी के लिए किताबे नही थी लेकिन स्नेहा भण्डारी ने उस बच्ची को नीट हिंदी मीडियम की सारी बुक्स सेट दिलवाया ताकि बच्ची का भविष्य उज्ज्वल हो सके और आज कबीर नगर स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय में रिच प्रोडक्शन हाउस के फिल्म डायरेक्ट सुनील पुरोहित सरंक्षक उषा वढेरा अभिलेश वढेरा विपिन लोढा भी उपस्थित थे और स्कूल के प्रिंसिपल संतोष मेघवाल ने स्नेहा भण्डारी ओर उनकी संस्थान का आभार जताया।