जोधपुर : मतदाता जागरूकता अभियान विशेषांक मतदान की कहानी - मतदाता की जुबानी 

जोधपुर : मतदाता जागरूकता अभियान विशेषांक मतदान की कहानी - मतदाता की जुबानी 

जोधपुर : मतदाता जागरूकता अभियान विशेषांक मतदान की कहानी - मतदाता की जुबानी

जोधपुर स्वीप टीम सदस्य केसर सिंह राजपुरोहित ने शुक्रवार को घंटाघर स्थित सब्जी मंडी में स्वीप गतिविधियों के आयोजन के दौरान जोधपुर शहर निवासी राजकुमार गहलोत से मतदान पर विशेष बातचीत की व उनके मतदान पर विचार जाने ।पेशे से वकील राजकुमार गहलोत 43 वर्षीय वोटर है जो पिछले 23 वर्षों से हर चुनाव में घर से सबसे पहले निकलकर मतदान अवश्य करते है। राजकुमार जोधपुर शहर विधानसभा क्षेत्र के मतदाता है व स्टेट मोटर गेराज परिसर में अपने बूथ पर मतदान करने जाते । पहली बार वोटिंग के अनुभव को बताते हुए आप कहते है कि मन में एक अलग सा उत्साह था, जीवन का एक नवीनतम अनुभव था सो परिवार में से सबसे पहले समय पर पहुंचकर वोट दिया ।तब से आप हर चुनाव में सबसे पहले वोट देने के लिए तैयार होकर सबको प्रेरित करते हुए मतदान करने हेतु जाते हैं।

 मतदान क्यों आवश्यक है इस प्रश्न के संदर्भ में आप कहते हैं कि व्यक्ति को जीवन में सुविधाए हेतु , सार्वजनिक जीवन में समस्याओं को हल करने के लिए मतदान करना आवश्यक है ,साथ ही समाज व देश को सुचारू रखने के लिए और लोकतंत्र को बरकरार रखने के लिए मतदान करना आवश्यक हैं । युवा वोटर्स को शत प्रतिशत मतदान करने की प्रेरणा देते हुए , संदेश के रूप में आपका कहना है की स्थिति चाहे कोई भी हो मतदान अवश्य करें ।उन्होंने स्वयं का उदाहरण देकर बताया कि कोरोना समय में भी वह कोरोना ग्रसित होते हुए भी पी पी किट पहनकर वोट करने गए थे ।अतः सभी 25 नवंबर को घर से निकलकर वोट अवश्य करें।