जोधपुर के शूटर संदीप बिश्नोई खेलो इंडिया यूथ गेम्स में राजस्थान का करेंगे प्रतिनिधित्व
जोधपुर के शूटर संदीप बिश्नोई खेलो इंडिया यूथ गेम्स में राजस्थान का करेंगे प्रतिनिधित्व
निशानेबाज संदीप बिश्नोई जोधपुर की सनसिटी स्पोर्ट्स शूटिंग अकादमी में कर रहे है प्रशिक्षण। संदीप बिश्नोई ने नेशनल चैंपियनशिप में अच्छे अंक प्राप्त करके खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2024 में अपनी जगह बनाई।संदीप 10 मीटर एयर पिस्टल वर्ग में राजस्थान प्रदेश की ओर से अपना दमखम दिखाएंगे। यह प्रतियोगिता चेन्नई में 19 जनवरी से 31 जनवरी तक चलेगी जिसमे देशभर से चुनिंदा निशानेबाज चयनित हुए है।निशानेबाज बिश्नोई ने पहले भी अंतराष्ट्रीय स्तर पर पदक प्राप्त किए है। बिश्नोई प्रतिदिन अपने कोच सतपाल सिंह राठौर की देखरेख में ट्रेनिंग ले रहे है। कोच सतपाल सिंह राठौर ने बताया कि संदीप आज इस स्तर पर अपनी मेहनत और लगन से पहुंचा है, और यह बहुत खुशी की बात है की अकादमी के शूटर संदीप बिश्नोई का खेलो इंडिया में चयन हुआ है। आशा है की संदीप खेलो इंडिया एवं आगे आने वाले राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अच्छा प्रदर्शन करेंगे।