श्री रवि शंकर 23 जनवरी को आएंगे जोधपुर; अत्याधुनिक रक्तदान केंद्र का करेंगे उद्घाटन
श्री रवि शंकर 23 जनवरी को आएंगे जोधपुर; अत्याधुनिक रक्तदान केंद्र का करेंगे उद्घाटन
विश्व शांति के प्रणेता आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रवि शंकर 23 जनवरी को जोधपुर आएंगे। उनके स्वागत में आर्ट ऑफ लिविंग की ओर से ज्ञान, ध्यान, भक्ति संगीत का प्रोग्राम होगा। 23 जनवरी को शाम 6.30 बजे शिकारगढ़ में दारा गार्डन में ज्ञान, ध्यान, भक्ति संगीत कार्यक्रम होगा। सत्संग में प्रसिद्ध सुमेरु संध्या गायक, जितेंद्र सारस्वत और सौरभ शेखावत के साथ-साथ अन्य भक्ति कलाकार भी शामिल होंगे,जो अपने उत्कृष्ट भक्ति संगीत से संगीतमय शाम में समां बांधेंगे।