धौलपुर : उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने किया राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज स्थित मतगणना केंद्र का निरीक्षण

धौलपुर : उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने किया राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज स्थित मतगणना केंद्र का निरीक्षण

धौलपुर : उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने किया राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज स्थित मतगणना केंद्र का निरीक्षण 

विधानसभा चुनावों के दृष्टिगत उप जिला निर्वाचन अधिकारी बालकृष्ण तिवारी ने राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज स्थित मतगणना केंद्र का निरीक्षण किया। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बसेड़ी, बाड़ी, धौलपुर एवं राजाखेड़ा की चारों विधानसभाओं के स्ट्रोंग रूम एवं स्टोर रूम का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने यह सुनिश्चित किया कि सभी स्ट्रोंग रूम में पर्याप्त जगह उपलब्ध है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने अधीक्षण अभियंता सार्वजनिक निर्माण विभाग को मतगणना केंद्र पर मरम्मत कार्य कराने के निर्देश दिये। उन्होंने मतगणना केन्द्र पर साफ सफाई, विभिन्न कक्षों की रंगाई-पुताई, झाड़-झंखाड़ की सफाई हेतु निर्देश दिये। अधीक्षण अभियंता जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग को मतगणना केन्द्र पर पेयजल की व्यवस्था एवं अधीक्षण अभियन्ता जेवीवीएनएल को निर्धारित समय में विद्युत आपूर्ति हेतु समस्त कार्य कराने के निर्देश दिए। एनआईसी वेबकास्टिंग कक्ष, मीडिया रूम सहित मतगणना केंद्र में सूचीबद्ध सभी कक्षों का निरीक्षण किया। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने प्रधानाचार्य से विद्यालय परिसर का मानचित्र प्राप्त कर उसका अध्ययन किया। इस दौरान मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद सुदर्शन सिंह तौमर सहित अन्य उपस्थित रहे।