झारखंड : 93 इंस्पेक्टर बनेंगे DSP निरीक्षकों के प्रमोशन पर लगी मुहर चार साल से कर रहे थे इंतजार जल्द जारी होगी लिस्ट
झारखंड : 93 इंस्पेक्टर बनेंगे DSP,निरीक्षकों के प्रमोशन पर लगी मुहर, चार साल से कर रहे थे इंतजार, जल्द जारी होगी लिस्ट
रांची : प्रमोशन का लंबे समय से इंतजार कर रहे इंस्पेक्टरों के लिए अच्छी है। जल्द ही प्रमोशन की अधिसूचना जारी कर दी जायेगी। राज्य के 93 पुलिस निरीक्षकों को DSP प्रमोट किया गया है। डीएसपी प्रमोशन की डीपीसी हो गयी है। जल्द ही विभाग की तरफ से प्रमोशन संबंधी अधिसूचना जारी कर दी जायेगी। आपको बता दें कि चार साल से इस्पेक्टर प्रमोशन का इंतजार कर रहे थे।
आपको बता दें कि जेपीएससी की प्रोन्नति समिति की बोर्ड की बैठक के लिए सात नवंबर की तिथि निर्धारित थी। इसी बीच 31 अक्टूबर को कोर्ट ने प्रोन्नति पर रोक लगा दी थी। हालांकि इससे पहले सात नवंबर को कोर्ट ने प्रोन्नति से स्टे हटा दिया था। जिसके बाद प्रमोशन केलिए बैठक हुई है। डीपीसी में जेपीएससी अध्यक्ष के अलावा गृह सचिव, डीजीपी भी मौजूद थे। राज्य के 93 पुलिस निरीक्षकों की डीएसपी बनने का रास्ता अब साफ हो गया है। झारखंड पुलिस एसोसिएशन ने इसे लेकर खुशी जतायी है। दरअसल प्रमोशन पर पहले कोर्ट का अड़ंगा लगा था, जिसकी वजह से इंतजार काफी लंबा हो गया है। हाईकोर्ट की हरी झंडी के बाद JPSC बोर्ड में प्रमोशन को हरी झंडी दे दी गयी।