धौलपुर : व्यय पर्यवेक्षक तरुण कुमार ने ली निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण पर बैठक  

धौलपुर : व्यय पर्यवेक्षक तरुण कुमार ने ली निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण पर बैठक  

धौलपुर : व्यय पर्यवेक्षक तरुण कुमार ने ली निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण पर बैठक  

 भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा आम चुनाव, 2024 के लिये धौलपुर जिले के लिए नियुक्त व्यय पर्यवेक्षक तरुण कुमार ने बुधवार को जिला कलक्ट्रेट सभागार में निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण पर संबंधित अधिकारियों की बैठक ली।बैठक में व्यय पर्यवेक्षक ने पुलिस, आबकारी, आयकर लीड बैंक, एफएसटी, स्थैतिक दलों द्वारा निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण के संबंध में की जाने वाली कार्यवाही के संबंध में आवश्यक निर्देश दिये। उन्होंने लीड बैंक मैनेजर को निर्देश दिए कि बैंकों के संचालन वाली राशि के आवागमन तथा बैंक खातो में होने वाले संदिग्ध लेन-देन पर कडी नजर रखें। इस दौरान उन्होंने सहायक व्यय पर्यवक्षेक को भी आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए। निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण हेतु छाया रजिस्टर को सुप्रबंधित रखा जाये एवं मुफ्त सामग्री वितरण न हो इस हेतु कड़ी नज़र रखी जाये। उम्मीदवारों के निर्वाचन व्यय सहायकों को नियमों एवं शर्तों के बारे में भली प्रकार से अवगत करायें ताकि कोई भी व्यवधान न हो। बैठक में निर्वाचन व्यय से संबंधित वैधानिक प्रावधानों, अवैधानिक व्यय, निर्वाचन व्यय के प्रकार, लेखों के निरीक्षण एवं निर्वाचन व्यय की अधिकतम सीमा के प्रावधानों आदि के बारे में चर्चा की गई। साथ ही व्यय टीमों के अधिकारियों के रजिस्टर, प्रपत्रों, खर्चों के हिसाब किताब रखने के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।

जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीनिधि बी टी ने व्यय पर्यवेक्षक को जिले में चुनाव प्रक्रिया के सुचारू संपादन हेतु गठित सभी दलों के बारे में जानकारी देते हुए अब तक की गई कार्यवाही के बारें में बताया। अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक कमल कुमार ने कानून व्यवस्था तथा निगरानी दलों के द्वारा संपादित गतिविधियों, सुरक्षा व्यवस्था हेतु गठित दलों तथा निगरानी दलों द्वारा किए जा रहे कार्यों के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी ब्रह्मलाल जाट, सभी विधानसभा क्षेत्रों के सहायक व्यय पर्यवेक्षक एवं निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण से संबंधित विभिन्न अधिकारी उपस्थित रहे।व्यय पर्यवेक्षक ने जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीनिधि बी टी, पुलिस अधीक्षक सुमित मेहरड़ा, उपजिला निर्वाचन अधिकारी ब्रह्मलाल जाट, वीडियो व्यूइंग टीम, वीडियो सर्वेलान्स टीम, एमसीसी, सीविजिल आदि के साथ निर्वाचन व्यय पर चर्चा की और जिले में शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और भयमुक्त मतदान एवं उम्मीदवारों एवं राजनीतिक दलों को निर्वाचन व्यय एवं लेखों का नियमानुसार संधारण करने एवं लिखे प्रस्तुत करने का संदेश दिया।

व्यय पर्यवेक्षक से कर सकेंगे सम्पर्क

व्यय पर्यवेक्षक तरुण कुमार का कार्यालय सक्रिट हाउस स्थित कमरा नं. 3 में संचालित किया जा रहा है। उनके कार्यालय का दूरभाष नं. 05642-299135 तथा मोबाइल नम्बर 7665954312 है। कोई भी व्यक्ति, राजनीतिक दल का प्रतिनिधि, उम्मीदवार संपर्क उनकी ई-मेल आईडी observerdholpur@gmail.com पर सम्पर्क कर सकते हैं। व्यय पर्यवेक्षक की अनुपस्थिति में संबंधित विधानसभा क्षेत्र के सहायक व्यय पर्यवेक्षक से य कन्ट्रोल रूम नम्बर 05642-22033 या 1950 अथवा सी-विजिल एप के माध्यम से सम्पर्क कर सकते हैं।

व्यय पर्यवेक्षक ने किया सागरपाडा चैक पोस्ट का निरीक्षण लिया व्यवस्थाओं का जायजा लोकसभा आम चुनाव, 2024 के लिये धौलपुर जिले के लिए नियुक्त व्यय पर्यवेक्षक तरुण कुमार ने बुधवार को अर्न्तराज्यीय चेक पोस्ट सागरपाडा का निरीक्षण किया एवं आवश्यक दिशा-निर्देश दिए । उन्होंने निर्वाचन की दृष्टि से अवैध सामग्रियों के सीजर इत्यादि पर स्थैतिक निगरानी दल को विस्तृत निर्देश दिये। इस मौके पर कोतवाली थानाधिकारी प्रवेन्द्र रावत उपस्थित रहे।