धौलपुर : मतदान प्रक्रिया से जुड़े प्रत्येक कार्मिक की सजगता अहम - श्रीनिधि बीटी  

धौलपुर : मतदान प्रक्रिया से जुड़े प्रत्येक कार्मिक की सजगता अहम - श्रीनिधि बीटी  

धौलपुर : मतदान प्रक्रिया से जुड़े प्रत्येक कार्मिक की सजगता अहम - श्री निधि बीटी 

वीडियोग्राफर प्रशिक्षण में जिला निर्वाचन अधिकारी ने किया औचक भ्रमण,लोकसभा आम चुनाव में मतदान केंद्रों पर निष्पक्षता, पारदर्शिता बनाए रखने में वीडियोग्राफी एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है और वीडियोग्राफर की महत्वपूर्ण भूमिका है। वह इस भूमिका को सही प्रकार से तभी निभा सकते हैं जब प्रशिक्षण को गंभीरता से लें, जिला निर्वाचन अधिकारी धौलपुर श्रीनिधि बी टी ने नगर परिषद सभागार में चल रहे वीडियोग्राफर प्रशिक्षण में औचक भ्रमण कर वीडियोग्राफरों को सम्बोधित करते हुए कहा। मत की गोपनीयता का विशेष ध्यान रखते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदान दल द्वारा 19 अप्रैल को प्रातः 5ः30 बजे मॉक पोल संचालित करने से लेकर ईवीएम सीलिंग, खराब ईवीएम के बदलने और मतदान समाप्ति पर क्लोज बटन दबाने तक की समस्त प्रक्रिया की वीडियो रिकॉर्डिंग के साथ प्रत्येक मतदाता का क्रमवार फोटो लेने के निर्देश देते हुए उन्हें वोटिंग कंपार्टमेंट का फोटो नहीं लिए जाने की विशेष हिदायत दी। जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदान प्रक्रिया से प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से जुड़े सभी कार्मिंकों को अपना कार्य संवेदनशीलता के साथ करने हेतु उसे सही प्रकार से समझने के लिए प्रशिक्षण प्रकोष्ठ से पूर्ण जानकारी करने और ट्रेनिंग ऑन डिमांड की भी बात कही। उन्होंने वीडियोग्राफरों को भी अपनी शंकाओं का निवारण करने हेतु आवश्यक होने पर पुनः प्रशिक्षण दिलाए जाने को कहा।

 प्रशिक्षक अतुल चौहान ने वीडियोग्राफर को द्वितीय मतदान अधिकारी के पीछे खड़े होकर मतदाता रजिस्टर में हस्ताक्षर करते समय प्रत्येक मतदाता के चेहरे को स्पष्ट रूप से वीडियो में अंकित करने तथा मतदान केंद्र में आए प्रत्येक अधिकारी का फोटो लेने के साथ मतदान समाप्ति के समय 6 बजे मतदान केंद्र पर लाइन लगी होने पर अंतिम मतदाता से प्रारंभ करते हुए प्रथम मतदाता तक का फोटो लेने की प्रक्रिया प्रशिक्षण में समझाई। प्रशिक्षण में वीडियोग्राफर प्रकोष्ठ के मनोज परमार, राजेंद्र शर्मा तथा प्रशिक्षक देवेंद्र बघेल ने भी वीडियोग्राफी के बारे में बताया।

वीडियोग्राफरों के कहने पर जिला निर्वाचन अधिकारी ने खि्ांचवाया ग्रुप फोटो

जिला निर्वाचन अधिकारी धौलपुर के वीडियोग्राफर प्रशिक्षण में पहुंचने पर समस्त युवा वीडियोग्राफरों की सेल्फी लेने की इच्छा का सम्मान करते हुए सभी वीडियोग्राफरों को मंच पर बुलाकर उनके साथ ग्रुप फोटो खि्ांचवाया। वीडियोग्राफरों ने लोकतंत्र के प्रति अपने कर्तव्यों का निर्वाह करने हेतु अपने-अपने क्षेत्र में जाकर मतदान करने का संदेश प्रसारित करने की बात जिला निर्वाचन अधिकारी से कही।