धौलपुर : वरिष्ठ एवं विशेष योग्यजन मतदाता कर रहे हैं निर्बाध रूप से सम्मानपूर्वक मतदान  

धौलपुर : वरिष्ठ एवं विशेष योग्यजन मतदाता कर रहे हैं निर्बाध रूप से सम्मानपूर्वक मतदान  
धौलपुर : वरिष्ठ एवं विशेष योग्यजन मतदाता कर रहे हैं निर्बाध रूप से सम्मानपूर्वक मतदान  

धौलपुर : वरिष्ठ एवं विशेष योग्यजन मतदाता कर रहे हैं निर्बाध रूप से सम्मानपूर्वक मतदान 

लोकसभा आम चुनाव में निर्वाचन आयोग द्वारा 85 से अधिक उम्र के वरिष्ठ मतदाताओं एवं दिव्यांग मतदाताओं को दी जाने वाली होम वोटिंग की सुविधा के तहत शुक्रवार से जिले में होम वोटिंग की शुरुआत हुई। होम वोटिंग के लिए प्रत्येक विधानसभा क्षेत्रवार मतदान दल अपने-अपने निर्धारित रूट चार्ट के अनुसार को रवाना किये गये हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीनिधि बी टी ने बताया कि लोकसभा आम चुनाव में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 85 वर्ष से अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिक एवं दिव्यांगजन के लिए होम वोटिंग की सुविधा दी जा रही है। उन्होंने बताया कि होम वोटिंग के लिए मतदान दलों द्वारा प्रत्येक पात्र मतदाता के घर जाकर वोट एकत्रित करने हेतु प्रथम भ्रमण 5 अप्रैल से 13 अप्रैल तक किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस प्रक्रिया के दौरान मतदान दल घर-घर जाकर 85 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के मतदाता एवं दिव्यांगजन मतदाताओं से बैलेट पेपर के जरिए वोट डलवाये जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि होम वोटिंग के दौरान मतदान दलों के साथ सेक्टर अधिकारी, सुपरवाइजर एवं बीएलओ के साथ ही सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस जाब्ता भी साथ है तथा मतदान को निष्पक्ष एवं पारदर्शी बनाने के लिए वीडियोग्राफी भी करवायी जा रही है। उन्होंने बताया कि होम वोटिंग के लिए अस्थाई बूथ बनाकर मतदाताओं को उनके वैलेट पेपर देकर वोट डलवाये जा रहे हैं और वोट डालने के बाद मौके पर ही वैलेट पेपर को मतपेटी में डाला जा रहा है। इस दौरान पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी करवायी जा रही है।

जिले में 1 हजार 185 मतदाताओं की होम वोटिंग जारी

बसेड़ी विधानसभा क्षेत्र से 346, बाड़ी विधानसभा क्षेत्र से 339, धौलपुर विधानसभा क्षेत्र से 229 तथा राजाखेड़ा विधानसभा क्षेत्र से 271 मतदाता होम वोटिंग सुविधा का उपयोग करेंगे। प्रथम विजिट में यदि कोई होम वोटिंग का मतदाता घर पर नहीं मिलता है तो उनके लिए 15 व 16 अप्रैल को द्वितीय विजिट कर उनका मतदान करवाने का प्रयास किया जाएगा।

होम वोटिंग कर किया मताधिकार का प्रयोग

जिले भर में जारी होम वोटिंग के दौरान हरिजन बस्ती सैंपऊ की विशेष योग्यजन मतदाता पूनम ने घर से ही अपने मताधिकार का प्रयोग किये जाने की सुविधा को अच्छा बताया। वहीं बिचौला, राजाखेडा विधानसभा क्षेत्रा की लक्ष्मी देवी जिनका शरीर का बायां भाग पैरालिसिस के कारण प्रभावित है एवं वे चलने-फिरने में असमर्थ हैं, ने अपने आराम स्थल से ही वोट कर पाने की सुविधा का प्रयोग कर होम वोटिंग की व्यवस्था की सराहना की।