धौलपुर : जिला कलक्टर श्रीनिधि बी टी ने कलेक्ट्रेट सभागार में साप्ताहिक समीक्षा बैठक ली  

धौलपुर : जिला कलक्टर श्रीनिधि बी टी ने कलेक्ट्रेट सभागार में साप्ताहिक समीक्षा बैठक ली  

धौलपुर : जिला कलक्टर श्रीनिधि बी टी ने कलेक्ट्रेट सभागार में साप्ताहिक समीक्षा बैठक ली  

लोकसभा चुनाव 2024 हेतु सभी प्रकोष्ठों को आवश्यक तैयारी करने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि सभी मतदान केन्द्रों पर बूथ अवेयरनेस ग्रुप्स के माध्यम से सक्रिय जागरूकता की जाये। मतदान केंद्रों पर दिव्यांग मतदाताओं की सहायता के लिए वोलियंटर्स नियुक्त किए जाये। आवश्यक सेवाओं से सम्बन्धित अनुपस्थित मतदाताओं को पोस्टल बैलेट से मतदान हेतु फॉर्म 12 घ भिजवाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि मतदान केन्द्रों पर आवश्यक बुनियादी सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित की जाये एवं स्वीप गतिविधियों को लक्षित ढंग से संचालित कर और अधिक स्फूर्त किया जाये। गर्मी के मौसम को देखते हुए सभी मतदान केन्द्रों पर छाया एवं पेयजल की समुचित व्यवस्था की जाये। उन्होंने सम्पर्क पोर्टल पर लंबित मामलों की समीक्षा। उन्होंने कहा कि श्रम विभाग सभी उद्यमियों से यह सुनिश्चित कराये कि मतदान हेतु श्रमिकों को सवेतन अवकाश दिया जाये। मतदाता जागरूकता पर्ची समय पर वितरित कराने के निर्देश दिये। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर ब्रह्मलाल जाट, मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद सुदर्शन सिंह तौमर, उपखण्ड अधिकारी साधना शर्मा सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।