जोधपुर : ईदगाह के मुख्य द्वार पर स्वीप टीम द्वारा मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित,सेल्फी पाइन्ट पर नजर आया आमजन में उत्साह, लिया मतदान का संकल्प  

जोधपुर : ईदगाह के मुख्य द्वार पर स्वीप टीम द्वारा मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित,सेल्फी पाइन्ट पर नजर आया आमजन में उत्साह, लिया मतदान का संकल्प  
जोधपुर : ईदगाह के मुख्य द्वार पर स्वीप टीम द्वारा मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित,सेल्फी पाइन्ट पर नजर आया आमजन में उत्साह, लिया मतदान का संकल्प  

जोधपुर : ईदगाह के मुख्य द्वार पर स्वीप टीम द्वारा मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित,सेल्फी पाइन्ट पर नजर आया आमजन में उत्साह, लिया मतदान का संकल्प 

जोधपुर : लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर मतदान तिथि 26 अप्रैल को अधिक से अधिक संख्या में मतदान के लिए आमजन को जागरूक करने के उद्देश्य से स्वीप अभियान के तहत जिला निर्वाचन अधिकारी के मार्गदर्शन व सहायक रिटर्निंग अधिकारी एवं एडीएम सिटी जोधपुर के सहयोग से स्वीप टीम द्वारा ईद उल फितर की नमाज के दौरान ईदगाह के मुख्य द्वार पर मतदान जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 

स्वीप प्रभारी पेमाराम पुनिया, सहप्रभारी केसर सिंह राजपुरोहित, जिला स्वीप टीम से मोहनराम विश्नोई व ईदगाह क्षेत्र के स्थानीय बीएलओ शौकत अली लोहिया के सहयोग से स्वीप टीम द्वारा ईद उल फितर ईद को जोधपुर व आस-पास के क्षेत्रों से आने वाले मतदाताओं को स्वीप की व्यापक गतिविधियों के अन्तर्गत शत-प्रतिशत मतदान करने के लिए जागरूक किया गया। कार्यक्रम के दौरान शहर खतीब व पेश इमाम काजी मोहम्मद तैयब अंसारी, उस्ताद हाजी हमीम बक्ष सहित जनप्रतिनिधियों द्वारा भी आमजन को अपने मताधिकार का अधिकाधिक उपयोग करने की अपील की गई। बीएलओ मनीषा वरयानी, रमेश सोलंकी, जुगल किशोर राठौड़, बगदु खान, महेन्द्र चौधरी, राजेश गोदारा, महेन्द्र, अनुपाल सिंह प्रेमकुमार की सक्रिय भागीदारी में मतदाताओं को मतदान दिवस 26 अप्रैल को अधिकाधिक मतदान करने के लिए जागरूक करने के साथ मतदाताओं को वोटर हेल्पलाईन, केवाइसी, सी-विजिल व सक्षम ऐप्स के बारे में विस्तार से जानकारी देकर अवगत करवाया गया व साथ ही सेल्फी पाइन्ट भी बनाया गया, जिसका युवा मतदाताओं में अपनी ईद की खुशियों को दुगुना करने में कमाल का उत्साह नजर आया। आमजन ने भी अपने मताधिकार के बारे में सजग हो मतदान करने का विश्वास दिलाया।