लोकतंत्र को जीवित रखने के लिए सड़क से संसद तक कांग्रेस पार्टी लड़ती हैं : करण सिंह उचियारड़ा
लोकतंत्र को जीवित रखने के लिए सड़क से संसद तक कांग्रेस पार्टी लड़ती हैं : करण सिंह उचियारड़ा
जोधपुर लोकसभा क्षेत्र की लोहावट विधानसभा में कांग्रेस प्रत्याशी करण सिंह उचियारड़ा ने रविवार को आऊ, देणोक,केरला, बरसिगों का बास, उदयनगर, इन्दो का बास, मोरिया, मुंजासर, पलीना ग्राम, रायमलवाड़ा, कपूरिया, पड़ासला, मतौड़ा, निम्बोन का तालाब, बापिणी, बेदुकला, जाखण, पूनासर, चाडी, लक्ष्मण नगर शहर जिला कांग्रेस कमेटी उत्तर के प्रवक्ता संजय गौड़ ने बताया किपंचायत की आयोजित जनसभाओं में ग्रामीणों से रूबरू होकर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया, जनसभाओं में भारी संख्याबल के रूप में समर्थन देने आए किसान, मजदुर, नौजवान, महिलाएं सहित उपस्थित छत्तीस कौम के ग्रामीणों से आगामी दो अप्रैल को उम्मेद स्टेडियम में आयोजित नामांकन रैली एवं जनसभा के लिए आमंत्रित किया।उचियारड़ा ने जनसभाओं में आशीर्वाद देने उमड़े जनसैलाब को सम्बोधित करते हुए कहा की कांग्रेस पार्टी का संविधान की सरंचना के माध्यम से स्वर्णिम इतिहास रहा हैं, आम आदमी को मुख्यधारा से जोड़ने उनके लिए बेहतर शिक्षा का अधिकार, भोजन का अधिकार, सुचना का अधिकार, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य, वृद्धजन व् निःशक्तजन के लिए आर्थिक सम्बल के रूप में पेंशन, राजकीय कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन लागू कर सौगात देने का कार्य किया हैं।उन्होंने कहा कि सुनहरे लोकतंत्र की परिकल्पना कांग्रेस के बिना असंभव हैं, लोकतंत्र को जीवित रखने के लिए सड़क से संसद तक कोई लड़ सकता है तो वह कांग्रेस पार्टी हैं।चुनावी जनसंपर्क अभियान के तहत कांग्रेस उम्मीदवार करण सिंह ने राजस्थान विधान सभा के पूर्व अध्यक्ष परसराम मदेरणा जी और पूर्व कैबिनेट मंत्री महिपाल मदेरणा जी की समाधि पर पुष्प अर्पित कर आर्शीवाद प्राप्त किया। इसके अलावा लोहावट विधानसभा की चाडी ग्राम पंचायत के पूर्व सरपंच विरधाराम बिश्नोई को पुष्प अर्पित कर उनके सुपुत्र ओ पी बिश्नोई से कुशलक्षेम जाना। इस अवसर पर ओसियां पूर्व विधायक दिव्या मदरेणा, लूणी पूर्व विधायक मलखान सिंह, लोहावट पूर्व विधायक किशनाराम विश्नोई, फलौदी विधानसभा प्रत्याशी कुम्भ सिंह पातावत, आऊं प्रधान गन्नेखांन, बापिणी ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष दिलीप चौधरी, जिला परिषद सदस्य अशोक गोदारा, डॉ पीआर बिश्नोई सहित कांग्रेसजन साथ रहे।