धौलपुर : सामान्य पर्यवेक्षक डॉ.एम हरि जवाहरलाल ने ली निर्वाचन संबंधी तैयारियों पर बैठक
धौलपुर : सामान्य पर्यवेक्षक डॉ.एम हरि जवाहरलाल ने ली निर्वाचन संबंधी तैयारियों पर बैठक
लोकसभा चुनाव 2024 के लिए भारतीय प्रशासनिक सेवा के 2005 बैच के अधिकारी डॉ. एम हरि जवाहरलाल को धौलपुर जिले में पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है। सामान्य पर्यवेक्षक ने मंगलवार को व्यय पर्यवेक्षक तरुण कुमार, जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीनिधि बी टी, पुलिस अधीक्षक सुमित मेहरड़ा, उप वन संरक्षक वी. चेतन कुमार आदि के साथ सर्किट हाउस में निर्वाचन संबंधी तैयारियों पर चर्चा की और जिले में शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और भयमुक्त मतदान और मतदान प्रतिशत में वृध्दि को लेकर भारत निर्वाचन आयोग की मंशा स्पष्ट की। उनके द्वारा जिला स्तरीय कंट्रोल रूम नम्बर 05642-220033 एवं हेल्पलाईन 1950, सीविजिल, वीएचए, केवाईसी आदि एप्लिकेशन्स का जनसामान्य द्वारा प्रमुखता से उपयोग किये जाने का संदेश दिया।
सामान्य पर्यवेक्षक से कर सकेंगे सम्पर्क
सामान्य पर्यवेक्षक का आवास एवं कार्यालय कमरा नम्बर 2 सर्किट हाउस, धौलपुर में बनाया गया है, जिनके कार्यलय का लैंडलाइन नम्बर 05642-299157, मोबाइल नम्बर 8890133628 है। कोई भी उम्मीदवार या राजनैतिक दल का प्रतिनिधि या कोई व्यक्ति उक्त नम्बरों पर या पर्यवेक्षक प्रकोष्ठ की ईमेल आईडी पर सम्पर्क कर सूचना दे सकता है या शिकायत कर सकता है।