आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व आईपीएस अमिताब ठाकुर राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष रनीश तिवारी के आह्वान पर राजस्थान के कई जिलों में ज्ञापन दिया गया

आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व आईपीएस अमिताब ठाकुर राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष रनीश तिवारी के आह्वान पर राजस्थान के कई जिलों में ज्ञापन दिया गया धौलपुर जिला अध्यक्ष नरेश शर्मा के द्वारा ज्ञापन दिया गया पार्टी के दल बदलू नेताओं की हमारे देश में सत्तालोलुप नेताओं द्वारा व्यक्तिगत स्वार्थ के लिए निर्वाचित होने के बाद अपनी दलीय प्रतिबद्धता बार-बार बदले जाने के कारण हमारी लोकतांत्रिक व्यवस्था में आ रही गंभीर त्रुटियों और अनियमितताओं पर समुचित अंकुश लगाए जाने हेतु देश में दल बदल कानून लाया गया, जो इस प्रकार के दल बदल पर अंकुश लगाने में कुछ ना कुछ कामयाब रहा है.

इसके विपरीत विगत कुछ वर्षों से ऐसी स्थितियां लगातार दिख रही हैं जब व्यक्तिगत स्तर पर नहीं बल्कि दलीय स्तर पर ही दल बदल कर लिया जा रहा है अर्थात चुनाव के पूर्व कुछ दल आपस में गठबंधन करते हैं और जनता को बताते हैं कि वे एक साथ है और विरोधी दलों के खिलाफ वोट मांगते हैं किंतु चुनाव के बाद वे सत्ता के लालच में इन दलीय प्रतिबद्धताओं और गठबंधनों को तोड़ते हुए नए गठबंधन और नई प्रतिबद्धताएं बना लेते हैं और कल तक जिनके खिलाफ बोलकर जनता का वोट पाने में सफल रहे थे, उन्हीं लोगों के साथ मिलकर नया समीकरण बना लेते हैं.

जाहिर सी बात है कि यह व्यक्तिगत दल बदल से कई गुना ज्यादा खतरनाक है तथा इसके कारण भारतीय लोकतांत्रिक व्यवस्था पर सीधा-सीधा गंभीर दुष्परिणाम दिख रहा है.

विगत कुछ वर्षो में बिहार के मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार इस के एक अप्रतिम उदाहरण बनकर सामने आए हैं, जिसके कारण उनका पलटू कुमार के रूप में उनका नया राजनीतिक नामकरण ही कर दिया गया है.

 इन स्थितियों में इस प्रत्यावेदन के माध्यम से आजाद अधिकार सेना की यह मांग है कि अब दल बदल कानून में मात्र व्यक्तिगत स्तर पर दल बदल को रखे जाने की जगह पूरे के पूरे दल के चुनाव पूर्व प्रतिबद्धता को तोड़कर नए प्रतिबद्धताएं बनाए जाने की स्थिति को भी दल बदल कानून में लाया जाए और इस प्रकार के कार्य करने वाले दल के सभी सदस्यों की सदस्यता को रद्द किया जाए, ताकि हमारी लोकतांत्रिक व्यवस्था की शुचिता वास्तविक रूप में बनी रहे।