झारखंड : रांची पहुंचे PM मोदी, CM हेमंत सोरेन और राज्यपाल ने किया स्वागत
झारखंड : रांची पहुंचे PM मोदी, CM हेमंत सोरेन और राज्यपाल ने किया स्वागत
रांची: झारखंड के दो दिवसीय दौरे को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी मंगलवार शाम को रांची पहुंचे. रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, झारखंड सरकार के मंत्री, मुख्य सचिव, डीजीपी समेत कई आला अधिकारी और बीजेपी नेताओं ने उनका स्वागत किया।
प्रधानमंत्री के स्वागत में रांची एयरपोर्ट पर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी सहित कई नेता मौजूद रहे, ये शाम को ही एयरपोर्ट पहुंच गए थे। जानकारी के मुताबिक एयरपोर्ट पर भाजपा विधायक दल के नेता और नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी, संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह, महामंत्री सह राज्यसभा सांसद आदित्य साहू, सांसद संजय सेठ, महामंत्री प्रदीप वर्मा समेत कई बड़े नेता मौजूद रहे।