ओसियां विधानसभा क्षेत्र में राजपूत समाज ने भाजपा को दिया समर्थन

ओसियां विधानसभा क्षेत्र में राजपूत समाज ने भाजपा को दिया समर्थन
ओसियां विधानसभा क्षेत्र में राजपूत समाज ने भाजपा को दिया समर्थन

ओसियां विधानसभा क्षेत्र में राजपूत समाज ने भाजपा को दिया समर्थन

आज रविवार 5 नवंबर को ओसियां के सच्चियाय माता अंतराष्ट्रीय अतिथि गृह में पूर्व कैबिनेट मंत्री शम्भूसिंह खेतासर के नेतृत्व में ओसियां विधानसभा के राजपूत समाज ने सामूहिक रूप से भाजपा उम्मीदवार भैराराम सियोल को समर्थन दिया। 

   पूर्व कैबिनेट मंत्री शम्भूसिंह खेतासर ने उपस्थित समाज के लोगो के समक्ष अपने उद्बोधन में कहा कि माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के राष्ट्र निर्माण के महायज्ञ में क्षत्रिय समाज सदैव सहयोगी रहा है।मोदीजी के नेतृत्व में क्षत्रिय समाज सनातन संस्कृति को बचाने और भारत को विश्व गुरु बनाने में अपना अमूल्य योगदान दिया हैं ,इसी संदर्भ में आज ओसियां का क्षत्रिय समाज भाजपा उम्मीदवार को तन मन धन से सहयोग और समर्थन देकर मोदीजी के इस विजय अभियान को सफल बनाने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया हैं।बैठक में उपस्थित भाजपा प्रत्याशी भैराराम सियोल को राजपूत समाज की भावना और अपेक्षाओ से अवगत कराकर राष्ट्रहित एवं क्षेत्र के विकास व कल्याण हेतु भाजपा उम्मीदवार को समर्थन देने का आह्वान किया।उपस्थित राजपूत समुदाय के लोगो ने पूर्ण समर्थन का भरोसा दिलाया। वरिष्ठ भाजपा नेता महेंद्रसिंह उम्मेदनगर ने उपस्थित समाज के लोगो से कमल खिलाने के लिए अपना सक्रिय योगदान का आह्वान किया ।

भाजपा उम्मीदवार सियोल ने समाज के लोगो का आभार व्यक्त कर सदैव आपकी सेवा में तत्पर रहूंगा। इस अवसर पर महाराजा गजसिंह शिक्षण संस्थान के अध्यक्ष गोपालसिंह भलासरिया, पूर्व जिला अध्यक्ष भोपालसिंह बड़ला,त्रिभुवनसिह भाटी, के वी सिंह चाँदरख, शक्तिसिंह ओसियां,रूपसिंह बालरवा,चंदनसिंह डाँवरा,परबतसिंह सामराउ, मोहनसिंग भाकरी करणसिह उदावत, राजेंद्र कवर,जेठुसिह उदावत, भवरसिह,सहित राजपूत समाज के हज़ारों लोग उपस्थित थे।