फाजिल्का अनाज मंडी में 500 बोरियां जलीं:बीड़ी की चिंगारी से लगी आग; फायर ब्रिगेड ने काबू पाया
फाजिल्का अनाज मंडी में 500 बोरियां जलीं:बीड़ी की चिंगारी से लगी आग; फायर ब्रिगेड ने काबू पाया
पंजाब के फाजिल्का अनाज मंडी में गेहूँ की बोरियों में आग लग गई l मौके पर काम कर रहे मजदूरों की बचत रह गई l जबकि आग इतनी भयानक थी कि कुछ समय में करीब 500 गेंहू की बोरियों आग की चपेट में आ गई l इसकी सूचना फायर ब्रिगेड विभाग को दी गई तो मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड विभाग के कर्मचारियों ने आग पर काबू पाया। अनाज मंडी में मौजूद आढ़ती राजकुमार आहुजा ने जानकारी देते हुए बताया कि पहले ही मंडी में लिफ्टिंग न होने के चलते दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है l बोरियों के ढेर लगे हुए हैं l मंडी में मजदूर काम कर रहे थे कि अचानक बीड़ी की वजह से ए.जी ट्रेडर के स्टैग में गेहूँ की बोरियों में आग लग गई l