बेटे ने धारदार हथियार से मां-बाप को काट डाला:जमीनी विवाद में किया हमला, हत्या के बाद खुद ही पुलिस स्टेशन पहुंचा
बेटे ने धारदार हथियार से मां-बाप को काट डाला:जमीनी विवाद में किया हमला, हत्या के बाद खुद ही पुलिस स्टेशन पहुंचा
बारां जिले में जमीनी विवाद में एक बेटे ने मां-बाप की धारदार हथियार से हत्या कर दी। इसके बाद खुद ही पुलिस स्टेशन पहुंचकर सरेंडर कर दिया। मर्डर से पहले उसने मां-बाप के साथ जमकर मारपीट भी की थी। मामला बारां शहर के नाकोड़ा कॉलोनी में मंगलवार रात का है।SP राजकुमार चौधरी ने बताया कि बुजुर्ग दंपत्ति प्रेम बिहारी ओर उनकी पत्नी देवकी बाई का मर्डर हुआ। हत्या का आरोप उनके बेटे गजेंद्र गौतम पर है।आरोप है कि मंगलवार रात को गजेंद्र ने पहले माता पिता से मारपीट की फिर हथियार से हमला कर दिया। इसके बाद उसने थाने में आकर सरेंडर किया है। आरोपी पुलिस की कस्टडी में है। उससे पूछताछ जारी है।जानकारी के अनुसार मृतक के दो बेटे हैं। इनमें से बड़ा बेटा गजेंद्र है, जिसके साथ ही बुजुर्ग दंपति रहते थे। वहीं, छोटा बेटा भी बारां में ही अलग मकान में रहता है। आरोपी का पिता से पुश्तैनी जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। मंगलवार शाम को भी मां-बाप से आरोपी से झगड़ा हुआ था। पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि मंगलवार शाम तक आरोपी के पत्नी और बच्चे भी घर में मौजूद थे।पड़ोसियों का कहना है कि आए दिन परिवार में झगड़ा होता रहता था। इसके चलते वे काफी परेशान रहते थे। मंगलवार शाम करीब 7 बजे बुजुर्ग दंपत्ति अपनी बेटी के घर गए हुए थे। बेटी के घर से लौटने के बाद उनकी हत्या की गई।