एक्सपर्ट्स ने दिए बच्चों को ग्रूमिंग टिप्स, रैंप वॉक रिहर्सल को किड्स ने किया एंजॉय
हेरिटेज किड्स फैशन शो का ग्रूमिंग सैशन सहकार मार्ग स्थित वेदरूप सैलून में बुधवार कोआयोजित किया गया। ग्रूमिंग सेशन में फैशन एक्सपर्ट डॉ बुलबुल नायक ने बच्चों को रैंप वॉक, फोटो सेशन के टिप्स दिए। इस शो में पार्टिसिपेट कर रहे बच्चों को एक्सपर्ट पैनल द्वारा मॉडलिंग, फैशन, रैंप, स्टाइलिंग इत्यादि से संबंधित जानकारी एवं टिप्स दी गई। बच्चों ने भी इस एक्टिविटी को खूब एंजॉय किया और अपने कॉन्फिडेंस को निखारा। कार्यक्रम में वेदरूप की मैकअप एक्सपर्ट डॉ आरती जैन ने बच्चों को ब्यूटी टिप्स दिए। कार्यक्रम संयोजक अर्चना बैराठी ने बताया कि इस फैशन शो में 2 से 12 साल के बच्चे भाग ले सकते है।
आयोजक अर्चना बैराठी ने बताया कि इस फैशन शो का उद्देश्य ऐसे बच्चों को मंच देने का है, जिनके पैरेंट्स अपने बच्चों को इस क्षेत्र में आगे बढ़ना चाहते है। ग्रूमिंग की क्लास ऑनलाइन मोड़ पर भी चलेंगे।
ग्रूमिंग सैशन में चाइल्ड मॉडल एक्टर अर्विक बैराठी, भवि सोकल, विवान सैनी, पार्थ सैनी, दक्ष खत्री, रोजी बानो, रेयांश सोनी, आहाना शर्मा, नितिन सोनी, साहबजादा खुबैब अली खान सहित अन्य चाइल्ड मॉडल्स ने ग्रूमिंग में भाग लिया।
-शो के दौरान होंगी विभिन्न एक्टिविटीज
अर्चना ने बताया कि शो के दौरान विभिन्न एक्टिविटीज होंगी। जहाँ चाइल्ड मॉडल-एक्टर अर्विक बैराठी का डांस परफॉर्मेंस आकर्षण का केंद्र रहेगा। इसके साथ ही अनन्य सोच सेवा संस्थान की ओर से विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान देने वाले लोगों को सम्मानित भी किया जाएगा।
-18 मई को होगा फैशन शो
अर्चना ने बताया कि हेरिटेज किड्स फैशन शो का आयोजन 18 मई को इंद्रलोक सभागार में होगा, जहाँ नन्ने- मुन्ने बच्चे रैंप वॉक कर सभी का दिल जीतते हुए नजर आएंगे।
-तीन कैटेगरी में होगा शो
अर्चना ने बताया कि ये अनन्य सोच सेवा संस्थान की ओर से आयोजित ये किड्स फैशन शो तीन कैटेगरी 2 से 5, 6 से 8 और 9 से 12 में आयोजित होगा।