भरतपुर : आतिशबाजी से छप्पर में लगी आग, शादी का सामान जला:बारात निकासी के दौरान चलाए थे पटाखे, दमकल ने पाया काबू  

भरतपुर : आतिशबाजी से छप्पर में लगी आग, शादी का सामान जला:बारात निकासी के दौरान चलाए थे पटाखे, दमकल ने पाया काबू  

भरतपुर : आतिशबाजी से छप्पर में लगी आग, शादी का सामान जला:बारात निकासी के दौरान चलाए थे पटाखे, दमकल ने पाया काबू  

भरतपुर(डीग) जिले के कामां थाना इलाके में बारात निकासी में आतिशबाजी की गई। पटाखों के कारण शादी वाले घर में मकान के छप्पर में आग लग गई। मकान में रखा दहेज का सामान जलकर राख हो गया। आसपास के लोगों ने आग पर काबू पाने की कोशिश की। लेकिन काबू नहीं पाया जा सका। घटना की सूचना पर दमकल मौके पर पहुंची और तब जाकर आग पर काबू पाया गया।घटना कामां के सबलाना गांव की है। हारून के परिवार में शादी थी। बारात निकासी के दौरान आतिशबाजी की जा रही थी। आग की चिन्गारी हारून के मकान के छप्पर पर जाकर गिरी। इससे आग भड़क गई। आसपास के लोगों ने आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका।धीरे-धीरे आग ने विकराल रूप ले लिया और छप्परपोश मकान में रखे पंखा, फ्रिज, कपड़े, बेड, अलमारी सहित सामान जलकर राख हो गया। यह सामान शादी में दिया जाना था। दमकल को घटना की सूचना दी गई। दमकल ने आग पर काबू पाया।