धौलपुर : विपरपुर गांव में लगाया गया एनीमिया जॉच शिविर

धौलपुर : विपरपुर गांव में लगाया गया एनीमिया जॉच शिविर
धौलपुर : विपरपुर गांव में लगाया गया एनीमिया जॉच शिविर

धौलपुर : विपरपुर गांव में लगाया गया एनीमिया जॉच शिविर नीतिआयोग की सहयोगी संस्था पिरामल फाउंडेशन के सहयोग से.

एनीमिया मुक्त भारत कार्यक्रम के तहत धौलपुर खंड के विपरपुर पंचायत में नीतिआयोग की सहयोगी संस्था पिरामल फाउंडेशन और जिला चिकित्सा विभाग के संयुक्त प्रयास से स्कूल के बच्चे और गर्भवती,धात्री महिलाएं और किशोरी बालिकाओं, हेतु स्वास्थ्य जांच शिविर का अयोजन।

प्राथमिक चिकित्सालय विपरपुर पंचायत के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अनिल त्यागी जी और पीरामल फाउंडेशन के सदस्य मिनहाज (गांधी फेलो) के सहयोग द्वारा धौलपुर खंड के ग्राम पंचायत विपरपुर में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के कक्षा 9 से 12 तक के सभी विद्यार्थियो और आंगनवाड़ी केंद्र पर पंजीकृत महिलाएं एवम बच्चो लिए एक दिवसीय एनीमिया जांच तथा स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन वहां उपस्थित स्वास्थ्य केंद्र, विद्यालय स्टॉफ तथा स्वयं सेवक युवाओं के सहयोग से सफतापूर्वक सम्पन्य कराया गया।

शिविर में स्वास्थ्य केंद्र के एल टी वकील जी, नीरज शर्मा, पिरामल फाउंडेशन के सदस्य शेख नाजिर व रेणु शर्मा प्रिंसिपल रमाकांत शर्मा, अध्यापक गुप्ता जी, नेत्रपाल जी व अन्य शिक्षक, आशा सुनीता जी, साथिन रेखा जी अथवा अन्य समुदाय के लोग उपस्थित रहें। शिविर में लगभग 120 बालक एवम् बालिकाओं, 22 गर्भवती धात्री महिलाएं,9 किशोरी बालिकाएं 18 समुदाय की अन्य महिलाओं ने कैंप में सामान्य स्वास्थ परीक्षण जैसे - हीमोग्लोबिन, ब्लड प्रेशर, शुगर, वज़न, लंबाई आदि की जांच कराई। 

साथ ही सहयोगी संस्था जन साहस, धौलपुर के सहयोग से विद्यार्थियों व महिलाओं को बाल संरक्षण अभियान के तहत बाल दुर्व्यवहार एवम् उत्पीड़न, गुड टच बैड टच, तथा मासिक धर्म स्वच्छता पर संस्था की जिला प्रभारी राजेश्वरी जी प्रियंका जी तथा करुणा फेलो रेणु शर्मा द्वारा जागरूक किया गया।