धौलपुर : दिहौली थानाप्रभारी परमजीत सिंह पटेल और डीएसटी प्रभारी योगेश तिवारी के नेतृत्व में धौलपुर पुलिस को मिली सफलता  

धौलपुर : दिहौली थानाप्रभारी परमजीत सिंह पटेल और डीएसटी प्रभारी योगेश तिवारी के नेतृत्व में धौलपुर पुलिस को मिली सफलता

2 इनामी बदमाश आए पुलिस की पकड़ में 25000 रुपये के इनामी मोलू उर्फ रामकुमार एवं 10000 रुपये का इनामी गब्बर उर्फ रामकेश को धरदबोचा, डकैत धर्मेन्द्र उर्फ लुक्का की गैंग का सदस्य करीब 3 साल पूर्व आरोपी छुड़ाने के प्रकरण में अरोपी मोलू पुलिस के हत्थे चढ़ा, फरार आरोपी गब्बर उर्फ रामकेश को किया गिरफ्तार, जैतपुर गांव के बीहड से किया गिरफ्तार, दिहौली थाना और डीएसटी टीम की संयुक्त कार्रवाई, आईजी राहुल प्रकाश, एसपी सुमित मेहरड़ा, एडिशनल एसपी मनोज शर्मा, डीएसपी राजेश शर्मा के निर्देश पर कार्रवाई।