नहीं रहे बहूचर्चित सलमान ख़ान काँकाणी,हिरण शिकार प्रकरण के चश्मदीद गवाह,छोगाराम बिश्नोई काँकाणी
नहीं रहे बहूचर्चित सलमान ख़ान काँकाणी,हिरण शिकार प्रकरण के चश्मदीद गवाह,छोगाराम बिश्नोई काँकाण
सलमान खान ने एक काले हिरण को गोली मारकर हत्या कर दी और वो भी गुरु जंभेश्वर भगवान के अनुयायियों के ईलाके में तो कुछ लोग बड़े आदमी को देखकर आगे पीछे हो रहे थे लेकिन अगर कोई जीव हत्या हो जाये और किसी बिश्नोई के सामने हो जाये तो उसका खून खोल उठता ह ऐसे ही श्री छोगाराम जी बुडिया बिश्नोई जिन्होंने हरिण शिकार प्रकरण में प्रत्यक्षदर्शी गवाह के तौर पर सलमान के खिलाफ हिरन हत्या की गवाही दी थी और करोड़ो करोड़ो रुपयों का ऑफर आने के बाद भी उन्होंने अपनी गवाही नही बदली ओर लगातार 22 साल कोर्ट में इस जीव हत्यारे को सजा दिलवाने के लिए लड़ते रहे ऐसे बिश्नोई समाज के रत्न आज अचानक श्री छोगाराम जी गुरु महाराज के चरणों मे लीन हो गए इसका मुझे ही नही करोड़ो सर्व समाज के अनुयायियों को दुख है।