उदयपुर में गन्ने का जूस निकाल रही युवती के बाल मशीन में फंस गए  

उदयपुर में गन्ने का जूस निकाल रही युवती के बाल मशीन में फंस गए 

युवती के बालों के साथ ही सिर की चमड़ी उधड़ गई। खून बहने लगा। वोट देकर बूथ से बाहर आए जवान ने उसकी जान बचाई। मामला अंबा माता थाना क्षेत्र का है। जानकारी के अनुसार, तनीषा माली (22) दोपहर करीब 2 बजे अंबा माता थाना क्षेत्र में बूथ नंबर 112 के पास गन्ने का जूस निकाल रही थी। इस दौरान उसके सिर के बाल मशीन में फंस गए। सिर भी मशीन की चपेट में आने वाला था। नागरिक सुरक्षा विभाग के जवान जयसिंह सरदार की नजर पड़ी तो वे दौड़कर पहुंचे और तनीषा के बाल व सिर को खींचकर जान बचाई। जयसिंह फौरन घायल युवती को हॉस्पिटल लेकर पहुंचे, जहां उसका इलाज चल रहा है।