जरूरतमंद बच्चों के साथ सेलिब्रेट किया चिल्ड्रेन डे
- गिफ्ट्स पाकर बच्चों के खिले चेहरे
जयपुर। अनन्य सोच सेवा संस्था ने गुरुवार को चिल्ड्रेन डे पर जरूरतमंद बच्चों के साथ केक कट कर सेलिब्रेट किया। इस दौरान गरीब बच्चों को झूले, सॉफ्ट टॉयज़, स्टेट्शनरी, गेम्स सहित अन्य जरूरी चीजे दी। गिफ्ट्स पाकर बच्चों के चेहरे खुशी से झूम उठे। इस मौके बच्चों को चिल्ड्रेन डे के बारे बताया। कार्यक्रम की अनेक गतिविधियों ने बच्चों को प्रोत्साहित किया और उनमें आत्मविश्वास का संचार किया। बाल दिवस बच्चों के अधिकारों, देखभाल और शिक्षा के बारे में जागरूक किया।
इस दौरान चाइल्ड एक्टर अर्विक बैराठी, अनन्य सोच लेडीज क्लब डायरेक्टर अर्चना बैराठी, भवि सोकल, कविता सोकल सहित अन्य मौजूद थे।