पंचायत समिति,नोहर के प्रधान के अमर्यादित व्यवहार के विरोध स्वरूप सेवानिवृत पुलिस संगठन का ज्ञापन
पंचायत समिति,नोहर के प्रधान के अमर्यादित व्यवहार के विरोध स्वरूप सेवानिवृत पुलिस संगठन का ज्ञापन
सोहनलाल ढील, प्रधान, पंचायत समिति, नोहर जिला हनुमानगढ़ द्वारा राजस्थान पुलिस के प्रति अशोभनीय एवं अपमानजनक टिप्पणी तथा पुलिस को जूते मारने जैसा कथन करने के विरोधस्वरूप आज राजस्थान पुलिस सेवानिवृत्त कर्मचारी कल्याण संस्थान,के द्वारा श्री राम सिंह चारण,से. नि.अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवम संगठन के जिलाध्यक्ष जुगल किशोर सारस्वत के नेतृत्व में महामहिम राज्यपाल महोदय,और माननीय मुख्यमंत्री महोदय के नाम के ज्ञापन क्रमश जिलाधीश महोदय और पुलिस कमिश्नर महोदय को प्रस्तुत कर प्रधान सोहन ढील के विरुद्ध विधिसम्मत कार्यवाही करने की मांग की गई। कुछ दिन पूर्व माननीय प्रधान मंत्री जी ने प्रदेश के सभी राजनेताओं को प्रदेश के अधिकारियों और कर्मचारियों से शालीन एवम मर्यादित व्यवहार करने की नसीहत दी थी किंतु इसके बावजूद भी नोहर प्रधान का पुलिस निरीक्षक धर्मराज सिंह को बैठक में अपमानित किया जाना और पूरे पुलिस विभाग के विरुद्ध अपमानजनक टिप्पणी करना अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण एवम घोर आपत्तिजनक है। साथ ही पुलिस कमिश्नर महोदय से सेवारत एवम सेवानिवृत पुलिस कर्मियों की विभिन्न समस्याओं के निराकरणऔर कल्याण संबंधी कार्यों के संबंध में चर्चा की,जिस पर कमिश्नर महोदय ने प्राथमिकता के आधार पर निराकरण का आश्वासन दिया। प्रतिनिधि मण्डल में देवी सिंह नाथडाउ,से. नि.निरीक्षक पुलिस,ज्ञानसिंह से.नि.उपनिरीक्षक और मीडिया प्रभारी,झूमर राम से. नि.उपनिरीक्षक और कोषाध्यक्ष,से. नि.उपनिरीक्षकगण और पीसी सर्वश्री राजू राम चांवरिया,भभुता राम विश्नोई,शिव सिंह,बसंत कुमार,पुरषोत्तम विश्नोई,बिहारी लाल शर्मा,नारायण राम विश्नोई अध्यक्ष जिला ग्रामीण,राजेंद्र कुमार शर्मा उपाध्यक्ष,पूर्व एएसआई भंवरसिंह व बंशीलाल,गिरधारी सिंह पूर्व एचसी आदि सम्मिलित थे।