जोधपुर ग्रामीण पुलिस की डीएसटी व क्यूआरटी ने वार्षिक फायरिंग के दौरान रियल लाईफ सिच्वेसन का किया अभ्यास  

जोधपुर ग्रामीण पुलिस की डीएसटी व क्यूआरटी ने वार्षिक फायरिंग के दौरान रियल लाईफ सिच्वेसन का किया अभ्यास  

जिला पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण धर्मेन्द्रसिह यादव ने बताया कि गोलासनी फायरिंग रेन्ज पर जिला जोधपुर ग्रामीण के सभी पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा वार्षिक फायरिंग का अभ्यास किया जा रहा है। आज जिला पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण ने स्वंय गोलासनी फायरिंग रेन्ज पर उपस्थित रहकर जिला विशेष टीम (डीएसटी) व क्यूआरटी के जवानों द्वारा विभिन्न प्रकार के आधुनिक हथियारांे से वार्षिक फायरिंग का अभ्यास का निरीक्षण किया गया। इस दौरान टीमों द्वारा वास्तविक जीवन की परिस्थिति (रियल लाईफ सिच्वेशन) में अपराधियों के दौड़ते हुए वाहन के टायर आधुनिक हथियारो से ब्रस्ट करने व अपराधियों के साथ मुठभेड़ से निपटने का अभ्यास का किया व टीमों द्वारा किये जा रहे रियल लाईफ सिच्वेसन में अपराधियों पर त्वरित गति से कार्यवाही करने के गुर सिखाये, डीएसटी ने आधुनिक हथियारों से पूर्व में भी अपराधियों के भागते हुए वाहनों के टायर ब्रस्ट किये व मुठभेड़ में अपराधियों को ढेर किये। इस वार्षिक फायरिंग अभ्यास के दौरान संचित निरीक्षक श्री रमेश ढाका, डीएसटी प्रभारी श्री लाखाराम उ.नि. जिला आर्मोरर श्री नरेन्द्रसिंह उ.नि., हवलदार मेजर धर्मेन्द्र भी मौजूद रहे।