दूदू : विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर की प्रगति को लेकर जिला कलक्टर ने ली समीक्षा बैठक  

 दूदू : विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर की प्रगति को लेकर जिला कलक्टर ने ली समीक्षा बैठक  

 दूदू : विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर की प्रगति को लेकर जिला कलक्टर ने ली समीक्षा बैठक 

विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर की प्रगति रिपोर्ट को लेकर श्रीमान जिला कलक्टर डॉ अर्तिका शुक्ला ने पंचायती राज, चिकित्सा,शिक्षा,महिला एवं बाल विकास तथा उच्च शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक ली। बैठक में जिला कलक्टर ने विभागवार योजनाओं की प्रगति जानते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। साथ ही अधिकारियों को भारत सरकार के ऐप MY Bharat के बारे में युवाओं को जागरुक करने तथा रजिस्ट्रेशन के लिए प्रेरित करने की बात कहीं। 

सीडीपीओ पारुल शर्मा ने बताया की My Bharat Portal भारत सरकार का पोर्टल है जिसे सरकार ने साल 2047 तक भारत को विकसित भारत बनाने औऱ भारतीय युवा पीढ़ी को सतत तौर पर विकासशील बनाने के लिए लांच किया गया है। उन्होंने बताया की कोई भी व्यक्ति MYBHARAT.GOV.IN के माध्यम से पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। साथ ही उन्होंने बताया कि यह पोर्टल राष्ट्र निर्माण से जुड़ी विभिन्न योजनाओं में देश के युवाओं को सक्रिय भागीदारी निभाने का अवसर प्रदान करेगा।

बैठक में जिला कलक्टर ने राजकीय महाविद्यालय दूदू,राजकीय कन्या महाविद्यालय, राजकीय कृषि महाविद्यालय तथा आईटीआई कॉलेज के प्राचार्यो को कॉलेज छात्र छात्राओं को विकसित भारत संकल्प यात्रा व सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जागरूक करने की बात कहीं। बैठक के बाद जिला कलक्टर ने पंचायत समिति वीसी कक्ष में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जिले के सभी ग्राम विकास अधिकारियों व पंचायत प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारियों को विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर की प्रगति के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

बैठक में अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी विजय सिंह चौहान, सीएमएचओ डॉ सुनिल कुमार सिवोदिया, तकनीकी एसीपी अनिल कुमार,डीईओ सुनिल कुमार,सीडीपीओ पारुल शर्मा, आचार्य संदीप कुमार, मुकेश कुमार शर्मा, मुरारी लाल दायमा, दिव्या कुमारी उपस्थित रहें।