अग्रवाल समाज की आमसभा हुई आयोजित,समाज सेवा के लिए युवाओं को किया प्रेरित
अग्रवाल समाज की आमसभा हुई आयोजित,समाज सेवा के लिए युवाओं को किया प्रेरित
सरमथुरा- कस्बे के अग्रवाल धर्मशाला मै अग्रवाल समाज की आमसभा का आयोजन किया गया।जिसमे होने वाले अग्रवाल नवयुवक मंडल एवं महिला मंडल चुनाव को लेकर चर्चा की गई।और 14 जनवरी को सैपऊ मै महासमिति के वार्षिक आमसभा एवं चुनाव को लेकर समाज के लोगो को अपनी अधिक से अधिक संख्या मै भागीदारी निभाने की बात कही।और वही अग्रवाल समाज अध्यक्ष ने बताया कि नवयुवक मंडल के चुनाव की तारीख 28 जनवरी और महिला मंडल चुनाव की तारीख 04 फरवरी रखी गई है।एवं सैपऊ मै होने बाली वार्षिक आमसभा एवं चुनाव मै समाज के लोग अधिक से अधिक संख्या मै जाएं।अपनी भागीदारी निभाएं।और कहा युवाओं को देश और समाज सेवा के लिए पांच मंत्र होते है।पहला, ऊंचा चरित्र रखो,शुद्ध आचार विचार रखो,निष्कलंक जीवन हो, त्याग के लिए हमेशा तैयार रहो इसके बिना कुछ नहीं होता और अपमान सहने के लिए सहनशील बनो।क्योंकि जब भी आप किसी बुरे व्यक्ति का विरोध करोगे,वह आपको को ही बुरा कहेगा।कार्यक्रम के दौरान पूर्व अध्यक्ष रोशनलाल गर्ग,व्यापार संघ जिलाध्यक्ष वीरेंद्र दीवान,अध्यक्ष जगदीश बंसल,महामंत्री गणेश गोयल,कोषाध्यक्ष भगवान दास गर्ग,गिर्राज मित्तल,भगवानदास गर्ग,महिला संगठन जिलाध्यक्ष प्रीति अग्रवाल,मंडल अध्यक्ष सपना गोयल,रेखा गोयल,चंद्रप्रकाश गर्ग,नवयुवक मंडल अध्यक्ष अविनाश गर्ग,महामंत्री प्रवीण सिंघल,बनवारी लाल गोयल सहित बड़ी संख्या मै अग्र बंधु उपस्थित रहें।