सहायक आचार्य, पुस्तकालयाध्यक्ष एवं शारीरिक प्रशिक्षण अनुदेशक परीक्षा 2023,रविवार को पाँच घंटे बंद रहेगा नेट,संभागीय आयुक्त ने जारी किया आदेश

सहायक आचार्य, पुस्तकालयाध्यक्ष एवं शारीरिक प्रशिक्षण अनुदेशक परीक्षा 2023,रविवार को पाँच घंटे बंद रहेगा नेट,संभागीय आयुक्त ने जारी किया आदेश

जोधपुर/ जोधपुर ग्रामीण,06 जनवरी। राजस्थान लोक सेवा आयोग, अजमेर द्वारा रविवार को होने वाली सहायक आचार्य, पुस्तकालयाध्यक्ष एवं शारीरिक प्रशिक्षण अनुदेशक परीक्षा 2023 (कालेज शिक्षा विभाग) के दौरान आवश्यक शान्ति एवं व्यवस्था बनाए रखने एवं निष्पक्ष, शुचितापूर्ण व सतर्कतापूर्ण आयोजन हेतु संभागीय आयुक्त श्री भंवरलाल मेहरा द्वारा आदेश जारी कर रविवार,7 जनवरी को प्रातः 10 से दोपहर 3 बजे तक जोधपुर आयुक्तालय के क्षेत्राधिकार में सम्पूर्ण रूप से नेट सेवाओं को अस्थायी रूप से निलम्बित किया गया है।

आदेश के अनुसार गोपनीयता भंग होने, नकल गिरोहों द्वारा सक्रिय रह कर अनुचित साधनों का प्रयोग करने, धोखा देने की सम्भावना के दृष्टिगत 7 जनवरी को आवश्यक शान्ति एवं व्यवस्था बनाए रखने हेतु जोधपुर आयुक्तालय के क्षेत्राधिकार में प्रातः 10 से दोपहर 3 बजे तक 2 जी/3जी/4जी/5जी डाटा (मोबाइल इंटरनेट), बल्क एसएमएस /एमएमएस/व्हाट्सएप, फेसबुक, ट्विटर एवं अन्य सोशल मीडिया सर्विसेज (वॉयस कॉल्स,ब्रॉडबैंड इंटरनेट, लीज्ड लाइन आदि के अतिरिक्त) सेवाओं को अस्थायी रूप से निलम्बित किया गया है।

आदेश अनुसार यदि कोई व्यक्ति उपर्युक्त प्रतिबंधात्मक आदेश का उल्लघंन करेगा तो वह सक्षम विधिक प्रावधानों के तहत अभियोजित किया जा सकेगा।