धौलपुर AVM कॉन्वेंट के 10वीं एवं 12वीं के विद्यार्थियों ने फिर से CBSE रिजल्ट में लहराया परचम  

धौलपुर AVM कॉन्वेंट के 10वीं एवं 12वीं के विद्यार्थियों ने फिर से CBSE रिजल्ट में लहराया परचम  

धौलपुर AVM कॉन्वेंट के 10वीं एवं 12वीं के विद्यार्थियों ने फिर से CBSE रिजल्ट में लहराया परचम 

धौलपुर केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा घोषित परीक्षा फल कक्षा 12वीं में जिले में ए.वी.एम. काॅन्वेंट के विज्ञान वर्ग में उर्शिता शर्मा 92.5% , कृष गर्ग 91 %, रजत सिंगल 90%, रोहित 90% , अक्षरा हरदेनिया 85%, हर्ष जैन 82% कला वर्ग में अभय चौहान 92%, अंजली गुप्ता 88%, तनीषा बक्शी 85%, हर्ष त्रिवेदी 80% एवं वाणिज्य वर्ग में शिवम बंसल 85%, अनुष्का तिवारी 81%, अंश अग्रवाल 81%, हनी गोयल 77% अंक प्राप्त कर ए.वी.एम. काॅन्वेन्ट विद्यालय का परचम फिर से फहराया है। विद्यालय का परीक्षा परिणाम हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्रेष्ठ रहा है।  12वीं के रिजल्ट के साथ-साथ 10वीं के विद्यार्थियों ने भी 95% लाकर रिजल्ट में अभूतपूर्व भूमिका निभाकर विद्यालय का गौरव बढ़ाया । कक्षा 10वीं से शिखर गौड 95%, तनीषा विवेक 94%, हर्ष प्रताप 91% यशवर्धन 91%, देव वर्मा 91%, अलीना खान 90%, प्रज्ञान 89%, अभिषेक मीणा 89%, माधवी शर्मा 86%,काव्य गोयल 84%, श्रद्धा मंगल 83%, धैर्य मोहनिया 83%, आयुष श्रीवास्तव 82% , पलक त्यागी 81% मार्क्स लाकर शिक्षक एवं माता पिता का नाम रोशन किया।

 इस अवसर पर संस्था के निदेशक वी .के. त्यागी ने ए.वी.एम. काॅन्वेन्ट के विद्यार्थियों एवं उनके माता-पिता तथा संस्था के सभी शिक्षकगणों को बधाई दी और उनके योगदान को सराहा और कहा अपने व्यक्तित्व का बहुयामी विकास करते हुए अपनी विशिष्ट पहचान बनायें साथ ही अपने लिए सही क्षेत्र का चुनाव कर उसमें विजय हासिल कर अपने परिवार एवं गुरुजनों का मान बढ़ाये तथा सच्चे नागरिक बनकर देश एवं समाज की सेवा करें। 

 शिक्षाविद् वीके त्यागी , प्रेसिडेंट कुसुम त्यागी एवं प्रधानाचार्या अनीता त्यागी ने सभी छात्रों को फूलमाला पहनाकर सम्मान किया एवं मिठाई खिलाकर बधाई एवं शुभकामनाएं दीं और साथ ही कहा कि ए.वी.एम. काॅन्वेन्ट के छात्र जिले के साथ-साथ राष्ट्र का नाम रोशन करें तथा निरन्तर उन्नति के पथ पर आगे बढ़ते रहें। 

 विद्यालय के छात्रों ने अपनी सफलता का श्रेय अपने गुरुजनों तथा विद्यालय के शैक्षणिक वातावरण को दिया तथा अपने माता-पिता के प्रयास को सराहा। साथ ही प्रधानाचार्य ने आशीर्वाद देते हुए कहा कि मुझे आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि सभी छात्र श्रेष्ठ बनकर देश की सेवा करेंगे। इसी के साथ विद्यालय के टॉपर्स ने विद्यालय प्रधानाचार्य, शिक्षकगण एवं विद्यालय द्वारा चलाई गए सीकर पैटर्न की सराहना करते हुए कहा कि उन्हें सीकर पैटर्न से पढ़ाई में बहुत ज्यादा सहयोग मिला उनके सभी तरह के डाउट क्लियर हुए और साथ ही समय की बचत हुई। शिक्षकों ने अपना पूर्ण योगदान देकर छात्रों को सफलता दिलाई ।